डोंबिवली में दो मंजिला इमारत ढही : तड़के टीवी देख रहे शख्स ने पड़ोसियों को नींद से जगा बचाई जान

Two-storey building collapsed in Dombivli
डोंबिवली में दो मंजिला इमारत ढही : तड़के टीवी देख रहे शख्स ने पड़ोसियों को नींद से जगा बचाई जान
डोंबिवली में दो मंजिला इमारत ढही : तड़के टीवी देख रहे शख्स ने पड़ोसियों को नींद से जगा बचाई जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में गुरूवार तड़के एक दो मंजिला इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि सुबह चार बजे तक टीवी देख रहे एक शख्स ने जैसे ही इमारत के एक हिस्से की गिरने का आवाज सुनी अपने परिवार समेत इमारत में रहने वाले सभी लोगों को जगा दिया और सभी लोग समय पर सुरक्षित बाहर निकल गए। कोपर इलाके में स्थित मैना वी 2 नाम की जो इमारत गिरी वह महानगर पालिका द्वारा  पहले ही जर्जर घोषित की जा चुकी थी। चार साल पहले ही यहां रहने वालों को इमारत खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन किसी ने इमारत खाली नहीं की। इमारत का प्लास्टर गिर रहा था और मनपा अधिकारियों ने इसे लेकर रहिवासियों को कई बार आगाह किया था।  इमारत जर्जर होने के बावजूद इसके 18 घरों में करीब 50 लोग रहते थे।

Created On :   29 Oct 2020 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story