- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भिखारियों के बीच 30 हजार के नोट...
भिखारियों के बीच 30 हजार के नोट बांट कर गायब हो गए 2 संदिग्ध युवक!

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली अंतर्गत जगतदेव तालाब पहुंचे कार सवार 2 युवकों ने शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे पहले आसपास की दुकानों से 2-2 हजार रुपए के करारे नोटों के छुट्टे कराए और फिर तालाब के मंदिर परिसर में बैठे भिखारियों के बीच तकरीबन 30 हजार रुपए बांट कर गायब हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका की साजिश पर तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को खबर दी। मगर, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची दोनों युवक चंपत हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का नंबर एमपी-04 से शुरु था। वाहन नंबर की ये सिरीज भोपाल से संबंधित है।
जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज
सिटी कोतवाली के प्रभारी संतोष तिवारी ने प्रत्यक्षदिर्शयों के हवाले से बताया कि शाम साढ़े 5 बजे के करीब 2 युवक कार से जगतदेव तालाब पहुंचे। तालाब के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप से 2-2 हजार रुपए के खुल्ले कराए। इसी प्रकार के छुट्टे इन युवकों ने आसपास की अन्य दुकानों से लिए और फिर भिखारियों के बीच पहुंच गए। मंदिर परिसर में मौजूद इन भिखारियों के बीच युवकों ने 500, 200 और 100 रुपए के लगभग 30 हजार रुपए बांटे और देखते ही देखते कार से चले गए। पेट्रोल पंप के संचालक के मुताबिक युवकों की गतिविधियों पर शक होने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी और भिखारियों के नोट सेनिटाइज कराए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जब्त करते हुए जांच शुरु कर दी
Created On :   23 May 2020 6:40 PM IST