सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर दो शिक्षक सस्पेंड

Two teachers suspended for Abusive remark against CM Shivraj
सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर दो शिक्षक सस्पेंड
सीएम शिवराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर दो शिक्षक सस्पेंड

डिजिटल डेस्क सिवनी । प्रदेश के मुखिया के खिलाफ अश्लील टिप्पणियों और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग के कारण दो शिक्षकों को निलंबित किया गया। आशीष दीक्षित पी.टी.आई. (अध्यापक) शा.उ.मा.वि .खामी एवं प्रीतमसिंह ठाकुर सहायक अध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला साल्हेखुर्द संकुल शास.उ.मा.वि.अरी द्वारा सोशल मीडिया एवं व्हॉटसाप मीडिया आजाद क्रान्ति नामक ग्रुप मे 11 अगस्त 2016 को शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के खिलाफ अश्लील गालियां तथा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया। जिससे कोमलसिंह राहंगडाले भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन मे शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच जि.शि.अधि.द्वारा प्राचार्य शा.उत्कृष्ट विद्या.बरघाट से कराई गई, जांच प्रतिवेदन अनुसार आशीष दीक्षित पी.टी.आई (अध्यापक) एवं प्रीतमसिंह द्वारा व्हॉटसाप आजाद क्रान्ति नामक ग्रुप मे मुख्यमंत्री के विरूद्ध अश्लील गालीयां तथा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया जाना शिकायत में सत्यता पायी गई, जिससे जि.शि.अधि द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया, आशीष दीक्षित पी.टी.आई. (अध्यापक) एवं प्रीतमसिंह ठाकुर सहायक अध्यापक द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषप्रद नही पाया गया।
संबंधितों का उक्त कृत्य म0प्र0 पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 सामान्य 1,2,3 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिससे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा आदेश क्रमांक 301 दिनांक 11.01.2018 द्वारा आशीष दीक्षित पी.टी.आई. (अध्यापक) को निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बरघाट एवं आदेश क्रमांक 303 दिनांक 11 जनवरी 2018 द्वारा प्रीतमसिंह ठाकुर सहायक अध्यापक को निलंबित किया जाकर मुख्यालय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट नियत किया गया है।शिकायत की प्रारंभिक जांच जि.शि.अधि.द्वारा प्राचार्य शा.उत्कृष्ट विद्या.बरघाट से कराई गई, जांच प्रतिवेदन अनुसार आशीष दीक्षित पी.टी.आई (अध्यापक) एवं प्रीतमसिंह द्वारा व्हॉटसाप आजाद क्रान्ति नामक ग्रुप मे मुख्यमंत्री के विरूद्ध अश्लील गालीयां तथा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया जाना शिकायत में सत्यता पायी गई,11 अगस्त 2016 को शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के खिलाफ अश्लील गालियां तथा अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया गया। अध्यापक द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषप्रद नही पाया गया।

 

Created On :   12 Jan 2018 8:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story