अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत

Two teenagers aboard a bike collided with an unknown vehicle, died
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो किशोरों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना । बदेरा थाना अंतर्गत सलैया खेर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। इस हादसे की खबर लगने पर पुलिस ने आज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध कायमी कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक झांझ-बर्री निवासी धीरेंद्र माझी पुत्र सतीश 15 वर्ष और चंदन माजी पुत्र सुखी नंद 14 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 19 एमके 1299 पर सवार होकर बुधवार दोपहर को अपने बुआ के घर बरही से वापस गांव आ रहे थे, इस दौरान जैसे ही भदनपुर और सलैया खेर के बीच पहुंचे तभी कोई वाहन जोरदार टक्कर मार कर भाग निकला।

इस हादसे में दोनों किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस बीच से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने डायल हंड्रेड पर खबर दी तो  पुलिस मौके पर पहुंच गई और आस-पास के थाना क्षेत्रों को खबर देकर घेराबंदी कराई ,लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दुर्घटना करने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। उधर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध कायमी कर जांच शुरू कर दी गई। 

ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर महिला की मौत  
कोलगवां थाना अंतर्गत फुटौंधी के पास  तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई ,जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भागे ट्रक को मनकहरी चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीता रजक पति कृष्णपाल 35 वर्ष निवासी रीवा अपने परिजन के साथ बुधवार शाम करीब 5 बजे को ऑटो में सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घुंघचिहाई आ रही थी लेकिन जैसे ही ऑटो रिक्शा फुटौंधी के पास पहुंचा तभी मनकहरी की तरफ जा रहे तेज रफ्तारट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सीता की गंभीर चोटों के चलते घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं उसके साथ ऑटो में बैठी अनीता 10 वर्ष ,साक्षी 6 वर्ष ,रक्षित 9 वर्ष, ललिता रजक 40 वर्ष, किशोर रजक 45 वर्ष ,सोनिका रजक 17 वर्ष, सुधा रजक 14 वर्ष ,रामजी 63 वर्ष और ममता 34 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जायगया।वही घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक से भाग निकला जिससे नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जैसे ही यह खबर पुलिस को मिली तो बाबूपुर चौकी प्रभारी शिशिर पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास के स्थानों और चौकियों को वायरलेस पर मैसेज कर घेराबंदी करने के लिए कहा। इसका नतीजा बहुत जल्दी मिला और मनकहरी चौकी पुलिस ने ट्रक क्रमांक युपी 71 टी 0861 को पकड़ लिया यह बात पता चलते ही चौकी प्रभारी ने नाराज लोगों को अवगत करवाकर जाम खुलवाया।तब जाकर  महिला का शव उठवाकर अस्पताल भेजा गया।

 

Created On :   3 May 2018 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story