- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में दो हजार पुलिस कर्मी...
लॉकडाउन में दो हजार पुलिस कर्मी दाल-रोटी खा रहे हैं रोड के किनारे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉक डाउन में लोग घरों में कूलर-एसी या फिर पंखे की हवा में अपना मनपसंद खाना बनवाकर खा रहे हैं लेकिन दो हजार पुलिस कर्मियों को इस समय रोड के किनारे दुकानों की पट्टियों पर ही खाना नसीब हो रहा है। खाना बाँटने वाली वैन आती है और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भोजन के पैकेट दे जाती है। उसके बाद पुलिस कर्मी दाल-रोटी एवं सब्जी के पैकेट्स लेकर सड़क के किनारे साफ सुथरी जगह खोजते हैं या फिर उसे कपड़े से साफ करके खाना खाने बैठ जाते हैं। जबसे लॉक डाउन हुआ है तब से रोज यही स्थिति देखने में आ रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गए हैं कि वे अपने ड्यूटी स्थल से हटे नहीं। खाना भी सड़क के किनारे ही साफ जगह देख कर खायें।
पुलिस कर्मियों का कहना है कि उन्होंने पुड़ी, सब्जी खाने से इनकार कर दिया था उसके बाद उन्हें दाल-रोटी एवं सब्जी के पैकेट्स दिये जा रहे हैं। खाने की क्वॉलिटी ठीक है और उसके साथ स्वीट डिश भी मिल रही है।
उन्हें खाने एवं नाश्ते की चिंता तो कम से कम नहीं है। नाश्ते में भी पकोड़े या फिर पोहा-जलेबी मिल रहा है। बस समस्या यह है कि उन्हें ड्यूटी स्थल पर ही या तो खड़े-खड़े या फिर दुकान की पट्टियों पर बैठकर खाना, खाना पड़ रहा है।
खाने की व्यवस्था करने वालों ने भी पट्टियों पर बैठकर भोजन किया- अकेले पुलिस कर्मी ही नहीं बल्कि खाने की व्यवस्था करने वाले आरआई सौरभ तिवारी एवं सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने भी नौदरा ब्रिज पर दुकानों की पट्टियों पर बैठकर भोजन किया। यही सुबह के नाश्ते की भी स्थिति है।
Created On :   13 April 2020 6:37 PM IST