दो अति जर्जर मकान गिराए गंभीर हादसे का था खतरा - गोरखपुर और गढ़ा फाटक में हुई कार्रवाई

Two very dilapidated houses were in danger of a serious accident - action taken
दो अति जर्जर मकान गिराए गंभीर हादसे का था खतरा - गोरखपुर और गढ़ा फाटक में हुई कार्रवाई
दो अति जर्जर मकान गिराए गंभीर हादसे का था खतरा - गोरखपुर और गढ़ा फाटक में हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आखिरकार नगर निगम ने जर्जर मकानों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को एक साथ दो अति जर्जर मकान गिराए गए। सबसे पहले भवन स्वामियों से ही अनुमति ली गई ताकि बाद में किसी प्रकार का विवाद न हो और उसके बाद जेसीबी की मदद से मकान गिरा दिए गए। चूँकि मकान इतने जर्जर थे कि कभी भी गिर सकते थे, जिससे गंभीर हादसा होने का खतरा था इसलिए निगम ने पूरी सावधानी बरतते हुए कार्रवाई की। नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर में पन्ना लाल कोरी तथा गढ़ा फाटक में डीएल दीक्षित के अति जर्जर मकान नगर निगम की सर्वे सूची में थे और पहले ही मकानों को  खाली कर गिराने का नोटिस जारी किया जा चुका था लेकिन भवन स्वामियों ने मकान नहीं तोड़े थे। मंगलवार की सुबह अतिक्रमण विभाग और भवन शाखा के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और जेसीबी की मदद से मकानों को गिराया गया। इससे पहले आवाजाही रोक दी गई थी। कार्रवाई के दौरान मुन्ना, अनुपम, एहसान खान, चंद्रशेखर तिवारी, रामप्रसाद आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   23 Jun 2021 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story