गोकशी के शक में दो ग्रामीणों को पीट-पीटकर मार डाला ,एक गंभीर

गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम गोकशी के शक में दो ग्रामीणों को पीट-पीटकर मार डाला ,एक गंभीर

डिजिटल डेस्क सिवनी ।  कुरई थाना अंतर्गत पिपरिया गांव में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात गोकशी के शक को लेकर कुछ लोगों ने दो ग्रामीणों को पीट-पीटकर मार डाला जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया गांव में कुछ लोगों को जानकारी लगी थी कि मवेशी तस्करी का काम किया जा रहा है। जब वे लोग पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोगों के साथ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां दो की मौत हो गई जबकि एक का उपचार जारी है। मृतकों में पिपरिया निवासी 45 वर्षीय भानशाह और सागर निवासी 50 वर्षीय संपत शामिल है जबकि ब्रजेश घायल है।
विधायक भी जाम में शामिल घटना के बाद मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने खुरई थाने के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। लोगों को काफी समझाइश दी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम दिया है ।इसमें सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की जाए ।फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने हत्या बलवा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Created On :   3 May 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story