- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मझौली और लुहारी में दो गोदामों की...
मझौली और लुहारी में दो गोदामों की जांच में 21 सौ कट्टी धान जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कल सोमवार की देर रात मझौली में दो गोदामों की आकस्मिक जाँच में 21सौ बोरी धान जप्त की गई है । तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार एसडीएम सीपी गोहल के नेतृत्व में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की गई आकस्मिक जाँच में प्रेमलाल साहू के गोदाम से 1300 बोरी और अजय साहू के गोदाम से 800 बोरी धान को जप्त किया गया है । उन्होंने बताया कि जप्त धान को पंचनामा बनाकर गोदाम संचालकों के सुपुर्द कर दिया गया है तथा उन्हें आज मंगलवार को दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ।
कटंगी क्षेत्र के अंतर्गत लुहारी धान उपार्जन केंद्र का आज नायब तहसीलदार कटंगी द्वारा किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 11 ढेर में रखी 650 क्विंटल अमानक धान को जप्त किया गया है । नायब तहसीलदार कटंगी आकाश दीप नामदेव के अनुसार जप्त की गई अमानक धान बिना एसएमएस वाले किसानों का था जिसे समिति प्रभारी सुनील साहू द्वारा समिति प्रांगण में रखवाया गया था ।उन्होंने बताया कि अमानक धान की जप्ती बनाकर समिति कर्मचारी कैलाश यादव की सुपुर्दगी में दिया गया है । कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक मुकेश ठाकुर, पटवारी मुकेश तिवारी एवम् स्टाफ मौजूद था।
Created On :   8 Dec 2020 6:29 PM IST