- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माता के दर्शन करने जा रहीं दो...
माता के दर्शन करने जा रहीं दो महिलाओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नये साल के मौके पर पनागर के कटइया ग्राम स्थित चित्तार माता के दर्शन के लिए जा रहीं दो महिलाओं को ट्रैक्टर ट्राली ने मौत के घाट उतार िदया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्राली उनके ऊपर पलट गई थी, जिसमें मृतक महिलाएं दब गई थीं। इनके अलावा दो अन्य महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं । यह हादसा शाम पौने चार बजे के लगभग बडख़ेरी और कटइया के बीच हुआ। इसमें बडख़ेरी की रहने वाली 50 साल की कमला व्यास एवं 35 साल की प्रेमलता खरे शामिल हैं। इनके अलावा दो महिलाएं 60 साल की जयन्ती बाई कुशवाहा एवं 50 साल की रेवती बाई कुशवाहा घायल हो गईं। दोनों घायल महिलाओं को मेडिकल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इस हादसे के बाद महिलाओं को चीखता चिल्लाता छोड़कर ट्रैक्ट्रर ट्राली पलटाने वाला चालक वहां से भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडख़ेरी ग्राम की रहने वाली कमला व्यास, प्रेमलता, रेवती बाई एवं जयन्ती बाई ने नये साल के मौके पर चित्तार माता के दर्शन का प्लान सुबह बनाया था। उन्होंने आपस में तय किया था कि वे दोपहर में माता के दर्शन के लिए कटइया ग्राम जायेंगी। उक्त चारों महिलाएं पैदल ही सड़क के किनारे से होकर जा रहीं थीं तभी वहां से तेज रफ्तार से जा रही एक बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही के चलते पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटते ही उसकी चपेट चारों महिलाएं आ गईं तथा कमला एवं प्रेमलता ट्राली के नीचे दब गईं, उन्हें आस-पास के लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य दोनों घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए पनागर ले जाया गया, फिर वहां उनकी हालत खतरे में होने के कारण इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रेत का अवैध कारोबार- पुलिस ने इस मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। यह ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर की थी और उसमें रेत भरी हुई थी। बताया जाता है इस क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार चलता है और ट्रैक्टर ट्रालियों के जरिए रेत का अवैध परिवहन किया जाता है। रेत का अवैध कारोबार करने वाले वाहनों की धमाचौकड़ी के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
.jpeg)
Created On :   2 Jan 2018 1:24 PM IST