डेढ़ लाख आभूषण के साथ दो महिलाएं फरार, पुलिस के हवाले की गईं दो संदिग्ध महिलाएं

डेढ़ लाख आभूषण के साथ दो महिलाएं फरार, पुलिस के हवाले की गईं दो संदिग्ध महिलाएं
डेढ़ लाख आभूषण के साथ दो महिलाएं फरार, पुलिस के हवाले की गईं दो संदिग्ध महिलाएं

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद कस्बे में सराफा व्यवसाई की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंंचीं चार महिलाओं ने डेढ़ लाख के जेवर पार कर दिए। इस दौरान दुकानदार ने दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सराफा मार्केट में दिनेश कुमार सोनी अपने बेटे कार्तिक 13 वर्ष के नाम पर दुकान संचालित करते हैं। सोमवार दोपहर को बेटे को शॉप पर छोड़कर किसी परिचित की गमी में शामिल होने चले गए। इस बीच चार महिलाएं दुकान पर पहुंच गईं और कार्तिक से गहने दिखाने को कहा तो बालक ने सबसे पहले 300 ग्राम चांदी की बनी नाक की नथ सामने रखी, जिसकी कीमत 1500 रुपए थी। इसके बाद महिलाओं के कहने पर छोटे-बड़े 15 लॉकेट, दो जोड़ी कान के टॉप्स और दो जोड़ी कान की बाली निकालकर काउंटर पर रख दिए, तब शातिर महिलाओं ने उसे बातों में लगाकर सभी गहने छिपा लिए और पसंद न आने का बहाना बनाकर दुकान से निकल गईं। उनके जाते ही लड़के को गहने गायब होने का आभास हुआ तो पिता को सूचित किया, तो वह फौरन दुकान आ गए।
संदिग्धों से पूछताछ
बेटे से घटनाक्रम जानने के बाद वह ठग महिलाओं की तलाश करने लगे, तभी दो संदिग्ध महिलाएं फिर से दुकान पर आ गईं, जो अपना पता सिंहपुर बता रही थीं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर  दिनेश ने फौरन पुलिस को सूचित कर दोनों को पकड़वा दिया, मगर दुकान से गायब 25 ग्राम सोने के गहने नहीं मिले। देर शाम पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आईपीसी की धारा 380 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। हिरासत में ली गईं महिलाओं से उपनिरीक्षक मोहिनी शर्मा के द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Created On :   16 Feb 2021 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story