- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं...
दुकान का छज्जा गिरने से दो महिलाओं की दबकर मौत - घंटाघर के पास बने ननि के मार्केट में बीती रात हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में घंटाघर के पास बने ननि के मार्केट की दुकान नंबर 25 व 26 का छज्जा रात सवा तीन बचे के करीब भरभरा कर गिर गया। इस दौरान दुकान के बाहर डेरा जमाकर सो रहीं दो अज्ञात महिलाओं की मौत हो गयी। वहीं एक पुरुष घायल हो गया। हादसे की खबर लगने पर क्षेत्रीय लोग व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि हादसे में मरने वाली महिलाएँ क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करती थीं और रात में दुकान के बाहर सोती थीं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मर्ग कायम कर प्रकरण की जाँच में जुटी है। सूत्रों के अनुसार ननि के मार्केट की जिन दुकानों का छज्जा गिरा है वह किसी संजय जैन के नाम पर हैं। रात में मार्केट बंद होने के बाद भिक्षावृत्ति करने वाले लोग वहाँ डेरा जमा लेते थे और रात वहीं गुजारते थे। रात सवा तीन बजे के करीब अचानक दुकान का ऊपरी हिस्से का छज्जा जो बाहर की तरफ निकला था वह ढह गया था। हादसे के वक्त वहाँ पर दो महिलाएँ व एक पुरुष सो रहा था जो कि मलबे में दब गए थे। लोगों ने उन्हें मलबे से निकाला और अस्पताल पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मरने वाली महिलाओं की उम्र 55 से 60 वर्ष की बताई जा रही है। उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
जर्जर हो चुका है मार्केट
सूत्रों के अनुसार घंटाघर के पास ननि द्वारा बनाया गया मार्केट काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। ननि द्वारा इस मार्केट को तोडऩे के लिए नोटिस जारी किए थे। ननि की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए विरोध किया था।
Created On :   23 Dec 2020 2:41 PM IST