सर्पदंश और करंट से दो युवतियों की मौत

Two young girls died of snake bite and current
 सर्पदंश और करंट से दो युवतियों की मौत
 सर्पदंश और करंट से दो युवतियों की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सर्पदंश और करंट लगने से दो युवतियों की मौत हो गई। नागौद पुलिस ने बताया कि नीतू कुशवाहा पुत्री अशोक 20 वर्ष निवासी गोरा थाना जसो अपने मामा रामकृपाल कुशवाहा निवासी पथरौंधा के घर आई थी। बुधवार रात को खाना खाने के बाद वह कमरे में सो गई,तब देर रात सर्प ने डस लिया। यह बात पता चलते ही परिजन उसे तुरंत नागौद अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह नीतू ने दम तोड़ दिया। 
वहीं उचेहरा थाना क्षेत्र के करही कला में बुधवार शाम को रामगणेश साकेत की 22 वर्षीय पुत्री रंजना बाथरूम की तरफ गई थी, तभी बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, मगर लाश उठाने नहीं दी। उनकी मांग थी कि घर के बगल से लगे खंभे को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। तब टीआई केके शर्मा और एमपीईबी के जेई ने मौके पर जाकर समझाइश देते हुए कहा कि खंभे को हटवाने के साथ ही आम्र्ड केबल लगवाकर करंट का खतरे को दूर किया जाएगा।

Created On :   7 Aug 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story