ग्राहक बनकर आए और डेढ़ लाख का सोना कर दिया पार, मामला दर्ज

Two youth came to jewelery shop stolen gold, case registered
ग्राहक बनकर आए और डेढ़ लाख का सोना कर दिया पार, मामला दर्ज
ग्राहक बनकर आए और डेढ़ लाख का सोना कर दिया पार, मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत कुलगढ़ी में ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाशों ने आभूषण दुकानदार को झांसा देकर डेढ़ लाख के गहने पार कर दिए। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलगढ़ी के सरपंच पुष्पेन्द्र कुमार सोनी विगत 12 सालों से उचेहरा-नागौद मार्ग पर पुष्पेन्द्र ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। दोपहर करीब 12 बजे बेटे अनुराग को दुकान में छोड़कर खाना खाने घर चले गए तभी 25-26 साल के दो युवक वहां आए और पूर्व में दिए आर्डर के झुमके मांगने लगे,लेकिन गहने तैयार नहीं होने पर युवक ने बाद में आने के लिए कहा तब बदमाशों ने सोने की अंगूठी,चेन व मंगलसूत्र दिखाने के लिए कहा। लिहाजा दुकानदार काउंटर से आभूषण निकालने लगा। इसी दौरान बातों के जाल में उलझाकर दो अंगूठी, एक चेन, एक मंगलसूत्र व 25 लाकेट समेत 5 तोला सोने के आभूषण दबा लिये। कुछ देर बाद गहने पंसद न आने की बात कहकर दोनों बदमाश दुकान से चलते बने। उनके जाने के बाद जब अनुराग सामान वापस रखने लगा तब पता चला की लगभग डेढ़ लाख का माल गायब है। 

तब मचा हड़कंप 

गहने गायब होने से युवक सकते में आ गया और दुकान से बाहर निकालकर शोर मचाते हुए बदमाशों की तलाश में भटकने लगा, लेकिन उनका नामोनिशान तक नहीं मिला। तब उसने पिता को सूचना दी तो वह आनन-फानन दुकान आए और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए डायल 100 व थाना प्रभारी को सूचित कर दिया। बताया गया है कि पार किए गए गहने का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए से अधिक था।
 

Created On :   12 Jun 2019 8:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story