हाइवा की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Two youth riding a bike died due to haywa
हाइवा की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
हाइवा की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

 डिजिटल डेस्क सतना। बदेरा थाना अंतर्गत भदनपुर घाटी में तेज रफ्तार हाइवा की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई। थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि संजय सोनी पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद 25 वर्ष और शिवम पांडेय पुत्र शिवशंकर पांडेय 24 वर्ष निवासी कुडवा हाल विवेक नगर मैहर अपनी बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजेड 1651 पर सवार होकर रविवार शाम को मैहर से गांव जा रहे थे। तकरीबन पौने 6 बजे दोनों लोग जैसे ही भदनपुर घाटी में पहुंचे तभी सामने से पत्थर लेकर आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच -2501 ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए युवकों को चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में संजय और शिवम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया,तो वहीं वाहन जब्त कर थाने ले गए।

Created On :   5 Oct 2020 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story