नहाते वक्त दो युवक डूबे, नाविकों ने बचाया - नर्मदा मंदिर के समीप ग्वारीघाट में हुई घटना, अचानक पड़ी नजर

Two youths drowned while taking bath, sailors rescued - incident in Guarighat near Narmada temple
नहाते वक्त दो युवक डूबे, नाविकों ने बचाया - नर्मदा मंदिर के समीप ग्वारीघाट में हुई घटना, अचानक पड़ी नजर
नहाते वक्त दो युवक डूबे, नाविकों ने बचाया - नर्मदा मंदिर के समीप ग्वारीघाट में हुई घटना, अचानक पड़ी नजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शांतिनगर निवासी एलिक और शुभम नर्मदा में स्नान करने की मंशा से घर से रवाना हुए, उन्हें नहीं पता था कि बुधवार की शाम वे अनजाने में गहरे पानी में जाने वाले हैं, जिससे उनकी जान भी जा सकती है।  शाम के वक्त वे नर्मदा मंदिर के सामने ग्वारीघाट में नहा रहे थे कि तभी वे कुछ गहरे पानी में चले गए। दोनों गहरे पानी में जाते ही डूबने लगे और उन्होंने जोर-जोर से आवाजें लगानी शुरू कर दीं। इन दोस्तों पर नाव से कचरा बीन रहे नाविकों की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी नाव का रुख मोढ़ दिया और कुछ सेकेण्ड के अंदर दो नाव वाले इनके नजदीक पहुँच गए और बाल पकड़कर इनको बड़ी मशक्कत के बाद  बचाया जा सका।  शाम के वक्त जब यह घटना घटी तो घाट में आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। जान बचाने वाले नाविक भरत बर्मन व गुड्डू बर्मन के अनुसार, दोनों डूब रहे युवकों पर यदि वक्त रहते  नजर नहीं पड़ती तो इनका बच पाना मुश्किल हो जाता। संयोग से नाव भी करीब थी, जिससे पहुँचने में वक्त नहीं लगा और उनकी जान बच गई। 


 

Created On :   18 Feb 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story