- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- उफनते नाले में ट्रैक्टर समेत बहे 2...
उफनते नाले में ट्रैक्टर समेत बहे 2 युवक, एक को बचाया, दूसरे की खोज जारी
डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना क्षेत्र के पतौड़ा में उफनता नाला पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर समेत 2 युवक बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, मगर चालक का पता नहीं चला। सर्च ऑपरेशन के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे पतौड़ा निवासी अतुल मिश्रा पुत्र रामकल्याण मिश्रा 23 वर्ष, अपने साथी विजय सिंह पुत्र अभिनंदन सिंह परिहार 19 वर्ष और 2 अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहा था। इस दौरान खम्हरिया और पतौड़ा को जोडऩे वाली पुलिया के पास पहुंचे तो नाले के ऊपर पानी बहता देख 2 लोग उतर गए, मगर अतुल एवं विजय ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गए, लेकिन जैसे ही पुलिया के मध्य में पहुंचे तभी पानी का रेला आया और ट्रैक्टर समेत दोनों युवकों को बहा ले गया। यह घटना देखते ही किनारे पर खड़े साथी सकते में आ गए और नाले में बहे युवकों के बचाव की कोशिश शुरू कर दी।
एसडीईआरएफ की टीम बुलाई गई, एसपी भी पहुंचे-
इस घटना की जानकारी परिजनों के साथ ही पुलिस को भी दी गई, जिस पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे। एसडीईआरएफ की स्थानीय टीम के अलावा जिला मुख्यालय से प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल को भी बुला लिया गया। इस बीच ग्रामीणों ने ही रस्सी के जरिए विजय को बाहर निकाल लिया था, वह नाले में ट्रैक्टर के पलटते ही पाइप पकड़कर लटक गया था, जिसके कारण बहाव से बच गया। नाले में युवकों के डूबने की खबर पर पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लेकर युवक की तलाश के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिए। उनके साथ हेडक्वार्टर डीएसपी कमलेन्द्र सिंह कर्चुली भी मौजूद थे।
क्रेन से निकाला गया ट्रैक्टर-
नाले में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के लिए जिला मुख्यालय से बड़ी क्रेन बुलाई गई, जिसमें बांधकर ट्रैक्टर को निकाल लिया गया। क्रेन में रस्सा बांधकर गोताखोर तेज बहाव में भी अतुल की तलाश के लिए प्रयास करते रहे, मगर हर कोशिश नाकाम हो गई। अंधेरा हो जाने पर सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया, अब परिजनों और पुलिस को नाले का जल स्तर कम होने का इंतजार है। सोमवार सुबह एक बार फिर सर्चिंग प्रारंभ की जाएगी।
Created On :   2 Aug 2021 3:10 PM IST