1100 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Two youths killed old man for the 1100 rupees in jabalpur
1100 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
1100 रुपए के लिए बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

भास्कर न्यूज जबलपुर। इंद्राना पुलिस चौकी के अंतर्गत कोनीखुर्द के जंगल में पत्थर पटककर की गई वृद्ध की अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पिपरिया निवासी दो युवकों ने 1100 रुपए लूटने के लिए वृद्ध की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। एएसपी ग्रामीण संजय साहू ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 दिसंबर को इंद्राना के कोनीखुर्द जंगल में एक वृद्ध की लाश मिली थी। वृद्ध की पहचान पनागर निवासी अदाली बर्मन के रूप में हुई। वृद्ध अपनी पत्नी विमला बर्मन के साथ नानी सास की खारी में शामिल होने इंद्राना आया हुआ था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वृद्ध की पत्थर पटककर हत्या की गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे हुआ खुलासा - पुलिस जांच में पता चला कि 10 दिसंबर को अदाली बर्मन हिरण नदी के पुल के पार पिपरिया निवासी सुरेश गडारी और राजेन्द्र उर्फ नंदकिशोर पाल के साथ देखा गया था। पुलिस जब सुरेश और राजेन्द्र की तलाश में उनके घर पर पहुंची तो दोनों घर से गायब मिले। पुलिस ने दोनों को ग्राम नेगई से पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने वृद्ध की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
वृद्ध के पास रकम देखकर बनाई लूट की योजना - आरोपियों ने बताया कि 10 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सुरेश गडारी और राजेन्द्र शिवहरी बर्मन के घर बाइक से पहुंचे। यहां पर अदाली बर्मन पहले से बैठा हुआ था। दोनों ने देखा कि अदाली बर्मन की धोती में काफी रुपए बंधे हुए हैं। इसके बाद दोनों ने अदाली को लूटने की योजना बनाई। दोनों अदाली को बाइक पर बैठाकर देसी कलारी ले गए। वहां से शराब खरीदी। इसके बाद तीनों बाइक से कोनीखुर्द के जंगल में पहुंचे। वहां एक पेड़ के नीचे जाकर तीनों ने शराब पी। नशा होने के बाद सुरेश ने अदाली के सीने पर एक लात मार दी। इससे वे लुढ़क गया। राजेन्द्र ने उसकी धोती खोलकर रुपए निकाल लिए।
लूट के बाद वृद्ध पर पत्थर पटका - लूटने के बाद सुरेश ने पत्थर उठाकर वृद्ध के गुप्तांग पर पटक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। लूटी गई रकम में से 500 रुपए सुरेश ने और 650 रुपए राजेन्द्र उर्फ नंदकिशोर ने आपस में बांट लिए। इसके बाद दोनों भाग गए। आरोपियों की गिरफ्तारी में मझौली थाना प्रभारी अशोक तिवारी, इंद्राना चौकी प्रभारी दीपक डहेरिया, एएसआई आरएन गौतम, जगदीश चढ़ार, आशीष बघेल, राजू, रमेश जंघेला, जितेन्द्र और प्रीति मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।

 

Created On :   18 Dec 2017 1:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story