- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बैन गंगा नदी में डूबे अमरपाटन के...
बैन गंगा नदी में डूबे अमरपाटन के दो युवक

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन कस्बे से सिवनी गए दो युवक बैन गंगा नदी में डूब गए, जिनका देर रात तक कुछ पता नहीं चला। मौके पर पुलिस के साथ होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया हैं। इस संबंध में बंडोल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमरपाटन निवासी सिद्धांत जैन उर्फ सज्जू पुत्र संदीप जैन 25 वर्ष और अर्पूव उर्फ अप्पू जैन पुत्र अक्षय जैन 28 वर्ष अपने दो अन्य रिश्तेदारों को साथ लगभग चार दिन पूर्व सिवनी जिले के मुंगवानी गांव में वर्षावास एवं मामा के घर घूमने गए थे, जहां स्थानीय परिचितों के साथ गुरुवार शाम को बैन गंगा नदी का जलभराव देखने और नहाने पहुंच गए। इसी दौरान लगभग साढ़े 5 बजे अचानक नदी में पानी बढ़ गया,जिसके बहाव में चार लोग फंसकर बहने लगे। तब उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े और मुंगवानी निवासी हर्ष जैन 14 वर्ष एवंं ध्रुव जैन 12 वर्ष को खींचकर बाहर निकाल लिया मगर अप्पू और सज्जू दूर निकल गए। यह खबर तुरंत ही डायल 100 के जरिए पुलिस को दी गई तो नजदीकी थाने की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में लग गई। इसके साथ ही होमगार्ड और एसडीआरएफ के प्रशिक्षित गोताखोरों को बुला लिया गया। रात में भी हाईलोजन लाइट और मोटर वोट के जरिए सर्चिंग की जा रही थी, दोनों के शव आज सुबह नदी से बरामद कर लिए गए।
Created On :   4 Sept 2020 3:41 PM IST