नकली नोट के साथ पकड़े गए दो युवक

रिचार्ज के बहाने नकली नोट चलाने का कर रहे थे प्रयास नकली नोट के साथ पकड़े गए दो युवक

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में संचालित मोबाइल दुकान में रिचार्ज के बहाने नकली नोट चलाने की कोशिश में दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को दीनू मोबाइल सेंटर के संचालक दिनेश पांडेय जब दुकान पर बैठे थे तभी दो युवक आए और मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए 100 रुपए के 2 नोट दिए,मगर जैसे ही दिनेश की नजारे नोट पर पड़ी तो कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ, बारीकी से देखने पर नोट नकली नकली मिले, लिहाजा उन्होंने युवकों को बातों में लगा कर पुलिस को सूचित कर दिया,जिस पर कुछ देर में ही कोतवाली से दुकान पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सत्यम मिश्रा और आशुतोष त्रिपाठी नामक युवकों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।अभी तक आरोपियों ने किसी व्यक्ति से 500 के छुटटे लेने के दौरान उक्त नोट मिलने की बात पुलिस को बताई है।

Created On :   2 March 2022 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story