- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उदय सामंत ने कहा - उद्योग बाहर...
उदय सामंत ने कहा - उद्योग बाहर जाने के आरोपों की जांच करेगी सेवानिवृत्ति न्यायाधीश की समिति
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते ढाई सालों में महाराष्ट्र से उद्योग बाहर जाने के आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत्ति न्यायाधीश की अध्यक्षता तीन सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। इस समिति में सेवानिवृत्ति आईएएस अफसरों को शामिल किया जाएगा। यह समिति 60 दिनों में जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। बुधवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक परियोजनाएं बाहर जाने के आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत्ति न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित करेगी। इसके अलावा उद्योग दूसरे प्रदेशों में जाने के संबंध में श्वेत पत्र भी जारी किया जाएगा। सामंत ने कहा कि विपक्ष राज्य से उद्योग बाहर जाने का ठिकरा शिंदे-फडणवीस सरकार पर फोड़ रहा है। इसलिए जांच समिति पता लगाएगी कि बीते ढाई सालों में महाराष्ट्र से उद्योग बाहर जाने के कारण क्या हैं? और उसके लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि राज्य के उद्योग जगत को बदनाम करने का प्रयास किसी को नहीं करना चाहिए। सामंत ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वेदांता कंपनी के प्रमुख अनिल अग्रवाल को सेमीकंडक्टर परियोजना लगाने के लिए पत्र लिखा था। जिसमें कुछ भी गलत नहीं है। क्योंकि राज्य में निवेश के लिए प्रयास करना सरकार की जिम्मेदारी है। मगर अग्रवाल ने वेदांता- फॉक्सकान की परियोजना को गुजरात में लगाने का फैसला किया था। सामंत ने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। राज्य में लघु उद्योगों के लिए नई योजना की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके अलावा नई एमआईडीसी स्थापित की जाएगी। इस बीच सामंत ने कहा कि रत्नागिरी में ग्रीन रिफायनरी परियोजनाओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद विनायक राऊत को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
तो मैं उजागर कर दूंगा कि आईटी में क्या हुआ है
इस दौरान उद्योग मंत्री सामंत ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक आदित्य ठाकरे के आरोपों पर पलटवार किया। सामंत ने कहा कि आदित्य ने मुझ पर काम नहीं करने का आरोप लगया है। मेरे लिए उनका आरोप एक मनोरंजन है। लेकिन मुझ पर लगातार आरोप लगाए गए तो मैं राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग की अनियमितता को उजागर कर दूंगा। मैं बताऊंगा कि पूर्व की सरकार में आईटी विभाग कौन चला रहा था। सामंत का इशारा आदित्य की ओर था। उन्होंने कहा कि मैं तो अपने काम में सुधार ला सकता हूं। लेकिन आईटी विभाग में हुई अनियमितता में संशोधन नहीं किया जा सकता है। सामंत ने कहा कि मैं आगामी समय में आईटी विभाग की अनियमितता का खुलासा करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।
Created On :   30 Nov 2022 9:52 PM IST