उदयनराजे भोसले ने कहा - फडणवीस को सत्ता दीजिए, मैं मराठा आरक्षण दिलाने की जिम्मेदारी लेता हूं

Udayanraje Bhosle said that give power to Fadnavis, I take responsibility for providing Maratha reservation
उदयनराजे भोसले ने कहा - फडणवीस को सत्ता दीजिए, मैं मराठा आरक्षण दिलाने की जिम्मेदारी लेता हूं
उदयनराजे भोसले ने कहा - फडणवीस को सत्ता दीजिए, मैं मराठा आरक्षण दिलाने की जिम्मेदारी लेता हूं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने मराठा आरक्षण को लेकर प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण पर सामाधान नहीं निकाल पा रही है, तो विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के हाथों में दोबारा सत्ता दीजिए। मैं मराठा समाज को आरक्षण दिलाने की जिम्मेदारी लेता हूं। रविवार को सातारा में पत्रकारों से बातचीत में भोसले ने कहा कि फडणवीस गैर मराठा होते हुए भी उन्होंने मुख्यमंत्री रहते मराठा समाज को आरक्षण देने का फैसला किया। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद राज्य की नई सरकार मराठा आरक्षण को टिकाए नहीं रख सकी। भोसले ने सरकार को मराठा आरक्षण देना है तो हां कहे नहीं तो लोग सत्ताधारियों को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे। फिलहाल कोरोना संकट है इसलिए लोग चुप बैठे हैं। सत्ताधारी ध्यान रखें कि यह महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में मराठा समाज निर्णायक जाति है। भोसले ने कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षाएं मराठा कोटे की सीटों को छोड़कर ली जानी चाहिए। भोसले ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील मौजूद नहीं रहते हैं। सरकार की ओर से वकीलों को गायब कर दिया जाता है। इसका भी नहीं दिया जाता। भोसले ने कहा कि मराठा समाज के सांसद और विधायक आरक्षण के लिए लड़ाई लड़े। इसके अलावा दूसरे समाज के भी सांसद और विधायक अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। 

पवार को मराठा स्टॉग मैन कहना कितना उचित

भोसले ने मराठा आरक्षण के मामले को लंबे समय तक जानबुझकर लटकाने का आरोप लगाया। उनका इशारा राकांपा मुखिया पवार की ओर था। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि मराठा स्टॉग मैन उपमा उनपर कितनी लागू होती है। भोसले ने कहा कि मराठा आरक्षण का मुद्दा इतने वर्षों से प्रलंबित क्यों है? इसका जवाब कई वर्षों तक शासन करने वाले लोगों को देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मैं नाम लेकर किसी को बड़ा नहीं करना चाहता। क्योंकि इसके लिए सभी दोषी हैं। भोसले ने कहा कि मंडल आयोग की सिफारिशें लागू होते समय भी मराठा समाज की अनदेखी की गई। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री पवार ने मराठा समाज को आरक्षण के लिए केंद्र सरकार को को सूची नहीं भेजी। भोसले ने कहा कि मराठा आरक्षण के मुद्दे का समाधान पवार को करना चाहिए क्योंकि अब भी वही सत्ता में हैं।  

फडणवीस सुप्रीम कोर्ट को भी प्रभावित कर सकते है? सावंत

छत्रपति भोसले के मराठा आरक्षण के लिए फडणवीस के हाथों सत्ता देने वाले बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवत्ता सचिन सावंत ने कहा कि भोसले का बयान चौंकाने वाला और आपत्ति जनक है। मराठा आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। फिर भी भोसले को लग रहा है कि फडणवीस सुप्रीम कोर्ट को भी प्रभावित कर सकते हैं? उनका यह विश्वास चौंकाने वाला है। सावंत ने कहा कि पिछले छह सालों से मोदी है कि मुमकिन है की भावना से संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डाला जा रहा है। इससे भाजपा नेताओं में आया विश्वास लोकतंत्र के लिए चिंता बढ़ाने वाली है। 


 

Created On :   29 Nov 2020 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story