- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाइन बैठक उद्धव ने कहा और पीएम ने...
ऑनलाइन बैठक उद्धव ने कहा और पीएम ने मानी हाफकिन में कोरोना टीका बनाने की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की हाफकिन संस्थान को कोरोना के टीके के उत्पादन को अनुमति देने की मांग को स्वीकार किया है। देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकरे भी बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार के हाफकिन संस्थान को टीका उत्पादन के लिए मंजूरी देने का आह्वान किया। जिस पर प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों में टीका उत्पादन कर सकने वाली संस्थाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाफकिन बायो-फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मिशन कोविड सुरक्षा अंतर्गत टीका के टेक्नोलॉजी हस्तांतरण करने के लिए आईसीएमआर के मार्गदर्शन से अनुमति मिले। इससे हाफकिन टीका का प्रत्यक्ष रूप से उत्पादन कर सकेगी अथवा फील- फिनिश के आधार पर हाफकिन काम कर सकेगी। हाफकिन के माध्यम से 126 मिलियन (दशलक्ष) कोरोना का टीका उत्पादित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों की क्षमता का उपयोग 24 घंटे और सातों दिन कैसे किया जा सकता है। इस पर विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के लिए जिन केंद्रों की तैयारी और क्षमता है। ऐसे केंद्रों और अस्पतालों को टीकाकरण के लिए अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी कई निजी अस्पतालों ने पंजीयन किया है। इसमें से कितने अस्पताल प्रत्यक्ष रूप से तैयार हैं। इसकी जांच कर टीकाकरण को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 3 लाख लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
महाराष्ट्र में है 10 दिनों के लिए टीका
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक लोगों को कोरोना टीका की 35 लाख 52 हजार खुराक दी गई है। जबकि 31 लाख 38 हजार 463 खुराक उपलब्ध है। प्रतिदिन 3 लाख खुराक के अनुसार 10 दिनों तक के लिए भंडारण है। इसलिए कोरोना का ज्यादा टीका उपलब्ध कराया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रिमतों में युवाओं का भी समूह है। इसको ध्यान में रखते हुए 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को टीका देना चाहिए। इसमें विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों समेत सभी लोगों को शामिल करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और देश के पश्चिमी इलाकों के राज्यों में कोरोना के मरीजों की बढ़ी हुई संख्या भ्रम में डालनी वाली है। इस बारे में विशेषज्ञ और अनुसंधानकर्ताओं को प्रकाश डालना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि यह कोरोना का कोई म्यूटेशन अथवा नया प्रकार है क्या। इस बारे में मार्गदर्शन करना चाहिए।
महाराष्ट्र में हैं 60 फीसदी सक्रिय मरीज
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि महाराष्ट्र में 1 मार्च को कोरोना के 7 हजार 741 मरीज थे। जबकि 15 मार्च को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हजार 527 हो गई। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों में से 60 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र में हैं। 1 मार्च को यहां कोरोना पॉजिविटी दर 10 प्रतिशत थी जब बढ़कर अब 16 प्रतिशत हो गया है।
Created On :   17 March 2021 7:29 PM IST