- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र को झोपड़ा मुक्त बनाना...
महाराष्ट्र को झोपड़ा मुक्त बनाना चाहती है उद्धव सरकार, समिति देगी सुझाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार महाराष्ट्र को झोपड़पट्टी मुक्त बनाना चाहती है। सरकार ने झोपड़पट्टी मुक्त महाराष्ट्र बनाने के लिए उपाय योजना सुझाने हेतु समिति गठित की है। बुधवार को सरकार के गृहनिर्माण विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। शासनादेश के मुताबिक प्रदेश के राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितीन करीर की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी देगी सुझाव
समिति में गृहनिर्माण विभाग के प्रधान सचिव एस वी आर श्रीनिवास, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव एम डी पाठक, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव (1) और मुंबई के झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे को शामिल किया गया है। सरकार ने समिति को अध्ययन करके रिपोर्ट सौंपने को कहा है। इससे पहले बीते 22 सितंबर को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में झोपड़पट्टी मुक्त महाराष्ट्र को लेकर प्रस्तुतिकरण किया गया था।
Created On :   7 Oct 2020 5:10 PM IST