उद्धव ने किया बालासाहेब ठाकरे स्मारक का निरीक्षण, एमएमआरडीए कमिश्नर की गैर-हाजिरी से नाराज   

Uddhav inspects Balasaheb Thackeray memorial, angry with MMRDA commissioners absence
उद्धव ने किया बालासाहेब ठाकरे स्मारक का निरीक्षण, एमएमआरडीए कमिश्नर की गैर-हाजिरी से नाराज   
जायजा उद्धव ने किया बालासाहेब ठाकरे स्मारक का निरीक्षण, एमएमआरडीए कमिश्नर की गैर-हाजिरी से नाराज   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे और विधायक आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को दादर में बन रहे बालासाहेब ठाकरे स्मारक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ठाकरे जब स्मारक स्थल पर पहुंचे तो मुंबई महानगर प्रदेश प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के चैयरमेन एसवीआर श्रीनिवास मौजूद नहीं थे। इस पर श्री ठाकरे ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ठाकरे को स्मारक के निर्माण कार्य की जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि बालासाहेब का स्मारक जल्द बने और लोगों के लिए खोल दिया जाए। पेड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना काम को जल्द पूरा करना चाहिए। 


 

Created On :   20 April 2023 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story