उद्धव ने कहा भाषा की शालिनता का रखें ख्याल, वाशिम के शिवसेना नेताओं से की मुलाकात  

Uddhav said take care of decency of language, met Shiv Sena leaders of Washim
उद्धव ने कहा भाषा की शालिनता का रखें ख्याल, वाशिम के शिवसेना नेताओं से की मुलाकात  
प्रवक्ताओं के साथ बैठक उद्धव ने कहा भाषा की शालिनता का रखें ख्याल, वाशिम के शिवसेना नेताओं से की मुलाकात  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के प्रवक्ताओं से कहा है कि शिवसेना को बदनाम करने वालों को मुहंतोड जवाब देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि उद्धव ने प्रवक्ताओं को मीडिया के सामने शालिनता और संयमित भाषा का इस्तेमाल करने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शिवसेना सांसद तथा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राऊत को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को उद्धव ने शिवसेना के प्रवक्ताओं के साथ मातोश्री में बैठक की। इस बैठक के बाद शिवसेना सांसद तथा मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि शिवसेना को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। आजकल बहुत तोते तैयार हो रहे हैं। हर दिन एक तोता शिवसेना के खिलाफ अनाप-सनाप बोलता है। हम लोग इसका जवाब देंगे। इससे पहले शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता के रूप में राऊत हर दिन पार्टी की भूमिका को आक्रामक रूप से मीडिया के सामने रखते थे। लेकिन राऊत की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि सावंत ही मीडिया के सामने पार्टी के प्रमुख चेहेरे होंगे। 

गद्दार की औलाद गद्दार ही निकली - उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के बागियों के खिलाफ एक बार फिर से तीखे शब्दों में हमला बोला है। उद्धव ने बागियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम लोगों ने प्रेम और माया से निष्ठा का दूध पिलाया। लेकिन वे गद्दार की औलाद थे और गद्दार ही निकले। बुधवार को उद्धव से मातोश्री में शिवसेना के वाशिम जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उद्धव ने नाम लिए बिना शिवसेना की बागी सांसद भावना गवली और बागी विधायक संजय राठोड़ पर निशाना साधा। उद्धव ने कहा कि उन दोनों का झगड़ा निपटाने में नाक में दम आ गया था फिर भी हमने दोनों को संभाला था। उद्धव ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के दौरे पर जल्द ही निकलूंगा। मैं गांव-गांव घुमूंगा। 
 

Created On :   3 Aug 2022 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story