उद्धव ठाकरे - 52 नहीं 152 कुल आ जाएं, शिवसेना समाप्त होने वाली नहीं

Uddhav Thackeray - 52 not 152 total come, Shiv Sena is not going to end
उद्धव ठाकरे - 52 नहीं 152 कुल आ जाएं, शिवसेना समाप्त होने वाली नहीं
दावा उद्धव ठाकरे - 52 नहीं 152 कुल आ जाएं, शिवसेना समाप्त होने वाली नहीं

-    नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर कटाक्ष 
-    शिवसेना पक्ष प्रमुख ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि शिवसेना खुले में पड़ी हुई कोई लावारिस चीज है, जिसे जो चाहे उठा कर चलते बन सकता है, पर ऐसा नही है। शिवसेना के 62 साल भले ही सीधे सरल लगते हो पर उससे काफी पहले मेरे दादा जी ने इन विचारों का रोपण किया था। इस मौके पर उद्धव ने प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 52 नहीं 152 कुल आ जाए पर शिवसेना समाप्त होने वाली नहीं है।  

शिवसेना पक्ष प्रमुख बाल ठाकरे द्वारा शुरु व्यग्य चित्र पत्रिका मार्मिक के 62वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को उद्धव ने कहा कि शिवसेना न होती तो महाराष्ट्र में मराठियों और देश के हिंदुओं का न जाने क्या होता। यह बात सभी लोगों को सोचनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि शिवसेना समाप्त हो रहा दल है। कल उन्होंने चंद्रशेखर बावनकुले को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया है। पर 52 हो अथवा 152, उनके चाहे जितने कुल आ जाए पर शिवसेना समाप्त होने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि नड्डा को संघ राज्य समाप्त करना है क्याॽ फिलहाल हमें इस बारे में सोचना पड़ेगा कि लोकतंत्र को कैसे बचाया जाए। उद्धव ने कहा कि व्यंग्य चित्रकार बाला साहेब ठाकरे की अपार मेहनत से खडे किए गए मार्मिक का आज 62वां स्थापना दिवस है। बाला साहेब के करारे व्यंग्य चित्रों से अच्छे अच्छे घायल हुए थे।   

 

Created On :   13 Aug 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story