उद्धव ठाकरे फिर बने सामना के संपादक, सीएम बनने के बाद छोड़ा था पद  

Uddhav Thackeray again became editor of Saamana, left the post after becoming CM
उद्धव ठाकरे फिर बने सामना के संपादक, सीएम बनने के बाद छोड़ा था पद  
संभाला पद उद्धव ठाकरे फिर बने सामना के संपादक, सीएम बनने के बाद छोड़ा था पद  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ अखबार के संपादक पद की जिम्मेदारी एक बार फिर से शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे संभालेंगे। शुक्रवार को सामना के प्रिंट लाइन में उद्धव का नाम बतौर ‘संपादक’ प्रकाशित हुआ है। इसके पहले उद्धव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद नवंबर 2019 में संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर मार्च 2020 में उद्धव की पत्नी रश्मी ठाकरे को सामना का नया संपादक बनाया गया था। अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लगभग एक महीने बाद उद्धव फिर से सामना के संपादक बने हैं। सामना के कार्यकारी संपादक तथा शिवसेना सांसद संजय राऊत पत्रा चाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। राऊत फिलहाल अखबार के कार्यकारी संपादक बने हुए हैं। 
 

Created On :   5 Aug 2022 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story