उद्धव ठाकरे ने कहा - भाजपा ने अभी तक गुलाब देंखे हैं, कांटे नहीं, मुझे शिवसेना छोड़ जाने वालों की चिंता नहीं 

Uddhav Thackeray said - BJP has seen roses so far, not thorns
उद्धव ठाकरे ने कहा - भाजपा ने अभी तक गुलाब देंखे हैं, कांटे नहीं, मुझे शिवसेना छोड़ जाने वालों की चिंता नहीं 
निशाना उद्धव ठाकरे ने कहा - भाजपा ने अभी तक गुलाब देंखे हैं, कांटे नहीं, मुझे शिवसेना छोड़ जाने वालों की चिंता नहीं 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अब तक गुलाब देखा है मगर अब वह कांटे देखेगी। भाजपा ने गुलाब का गुलकंद बनाया है। अभी उसे गुलकंद अच्छे लगेंगे। पर गुलाब का पेड़ मेरे पास है। उस गुलाब के पेड़ के कांटे भाजपा को चुभे बिना नहीं रहेगा। बुधवार को मातोश्री में जलगांव के शिवसेना पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि मैं दोबारा नया गुलाब उगाऊंगा। इसलिए मुझे शिवसेना को छोड़कर जाने वालों की चिंता नहीं है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना को तोड़ने की कई बार कोशिश हो चुकी थी। पर अब शिवसेना को खत्म करने का प्रयास शुरू है। यह बात मैंने पार्टी में हुई बगावत के समय कही थी। अब यही बात बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के मुंह से निकली है। नड्डा ने कहा है कि शिवसेना समाप्ति की ओर है। लेकिन नड्डा को यह मालूम नहीं है कि शिवसेना ने कई ऐसी चुनौतियों को रौंद कर भगवा झंडा लहराया है। उद्धव ने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है। कभी कोई जीतता है तो किसी की हार होती है। लेकिन देश में इससे पहले किसी पार्टी के प्रमुख ने अपने प्रतिद्वंदी पार्टी को समाप्त करने की बात कभी नहीं कही थी। 

बाजारु है भाजपा का वंश 

उद्धव ने कहा कि दूसरे दलों पर वंशवाद का आरोप लगाने वाली भाजपा का वंश कौन सा है? भाजपा के पास सत्ता और धन है। इसलिए दूसरे दलों में 20 से 30 साल काम करने वाले नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रही है। भाजपा का वंश बाजारू है। जिस दल का कोई वंश और विचार नहीं है वह शिवसेना को चुनौती देने के चक्कर में न पड़े। उद्धव ने कहा कि शिवसेना फिलहाल सड़क, अदालत और कागजी तीन मोर्चों पर लड़ाई लड़ रही है। मुझे अदालत पर पूरा विश्वास है।

 

Created On :   3 Aug 2022 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story