- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने कहा - मैं ठाकरे...
उद्धव ठाकरे ने कहा - मैं ठाकरे स्मारक के काम में हस्तक्षेप नहीं करूंगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महापौर बंगले में निर्माणाधीन बालासाहेब ठाकरे स्मारक में निजी बैठक न करने वाली टिप्पणी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी पर शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मैं बिना कारण ठाकरे स्मारक के काम में हस्तक्षेप नहीं करूंगा।
फडणवीस के एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल में ही स्मारक का काम पूरा करने वाले बयान पर उद्धव ने कहा कि उन्होंने अभी तक कई परियोजनाओं को पूरा करने की बात कही थी। लेकिन अब तक वैसा हुआ नहीं है। फडणवीस ने कहा था कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव बाद उनके साथ धोखा हुआ था। इसलिए उन्होंने उद्धव से बदला लिया है। इसके जवाब में उद्धव ने कहा कि हां, इसलिए वे बदला लेकर मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं।
फडणवीस ने कहा था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे के विचारों के विरासत आगे बढ़ा रहे हैं। इस पर उद्धव ने कहा कि उनकी विरासत कौन से है? उनका राजनीति का डीएनए खोजना पड़ेगा। भाजपा विधायक प्रसाद लाड के बालासाहेब ठाकरे स्मारक को राज्य सरकार से कब्जा में लेने की मांग करने वाले बयान पर उद्धव ने कहा कि भाजपा पूरे देश पर कब्जा चाहती है। लोकतंत्र में सपना देखने का अधिकार सभी को है।
ठाकरे स्मृति स्थल पर गोमूत्र छिड़कने का समर्थन नहीं
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मृति स्थल पर अभिवादन करने के बाद बुधवार देर रात को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने स्मृति स्थल पर गोमूत्र का छिड़काव किया था। इस पर उद्धव ने कहा कि मुझे गोमूत्र छिड़कना स्वीकार नहीं है। शिवसैनिकों की एक भावना थी। लेकिन मैं शिवसेना सांसद संजय राऊत के बयान से सहमत हूं जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन्हें स्मृति स्थल पर जाना है वह अपने हाथ का छूरा बगल में रखकर जाए।
Created On :   17 Nov 2022 9:46 PM IST