उद्धव ठाकरे बोले - जनता गद्दारों को सबक सिखाने चुनाव का इंतजार कर रही

Uddhav Thackeray said - the public is waiting for the election to teach a lesson to the traitors
उद्धव ठाकरे बोले - जनता गद्दारों को सबक सिखाने चुनाव का इंतजार कर रही
निशाना उद्धव ठाकरे बोले - जनता गद्दारों को सबक सिखाने चुनाव का इंतजार कर रही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी से बगावत करने वाले विधायकों को फिर से निशाने पर लिया है। उद्धव ने कहा कि राज्य की जनता गद्दारों को सबक सिखाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही है। लेकिन सत्ताधारियों में स्थानीय निकायों के चुनाव जल्द कराने की हिम्मत नहीं है। रविवार को मातोश्री में उद्धव ने सांगली से आए शिवसेना के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उद्धव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के दोनों गुटों के मामले को लेकर सोमवार को जो फैसला आना है, वो आएगा। मुझे अदालत पर पूरा विश्वास है। लेकिन जनता की भावना शिवसेना के साथ है। उद्धव ने कहा कि फिलहाल खोके की चर्चा काफी चल रही है। यहां पर पांच खोके (बॉक्स) में शिवसेना के नए सदस्यों का शपथपत्र लाया गया है। लेकिन पांच खोके, नॉट ओके। खोके की संख्या बढ़नी चाहिए। उद्धव ने कहा कि उनके पास (शिंदे गुट) पहुंचने वाला खोका अलग है। हमारे पास कार्यकर्ता निष्ठा के खोके ला रहे हैं।  उद्धव ने कहा कि उन लोगों (शिंदे गुट) ने शपथ पत्र जुटाने के लिए निजी एजेंसियों को नियुक्त किया है। 

वंचित बहुजन आघाड़ी के लोग शिवसेना में शामिल होंगे- राऊत

शिवसेना के सांसद विनायक राऊत ने दावा किया है कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी के अधिकांश लोग शिवसेना में प्रवेश करने के लिए तैयार है। सोलापुर में राऊत ने कहा कि आरपीआई के कई गुट भी शिवसेना में शामिल आना चाहते हैं। विधान परिषद के पूर्व विधायक जोगेंद्र कवाडे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से दो बार मुलाकात कर चुके हैं। कवाडे उद्धव को समर्थन करने के लिए तैयार हैं। 
 

Created On :   21 Aug 2022 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story