- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे बोले - बंजारा समाज के...
उद्धव ठाकरे बोले - बंजारा समाज के खून में गद्दारी नहीं है, महंत सुनील महाराज शिवसेना में शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बंजारा समाज के महंत सुनील महाराज शिवसेना में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को मातोश्री में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में सुनील महाराज ने बंजारा समाज के समर्थकों के साथ पार्टी में प्रवेश किया। सुनील महाराज के उद्धव ठाकरे के गुट में शामिल होने से यवतमाल की दिग्रस सीट से शिंदे गुट के विधायक तथा राज्य के अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठोड को बड़ा झटका लगा है। मीडिया से बातचीत में उद्धव ने मंत्री राठोड का नाम लिए बिना कहा है कि हमने उन्हें न्याय देने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने न्याय देने वालों के पीठ में छुरा घोंप दिया। इस कारण बंजारा समाज ने उन्हें (राठोड) को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि बंजारा समाज के खून में गद्दारी नहीं है। इसलिए बंजारा समाज के लोग एक निश्चय से शिवसेना में आए हैं। उद्धव ने कहा कि दशहरा के बाद मैं महाराष्ट्र के दौरे की शुरुआत करूंगा। मैं वाशिम के पोहरादेवी मंदिर में दर्शन करके विदर्भ का दौरा शुरू करूंगा। उद्धव ने कहा कि लड़ाई के समय जो लोग साथ आए हैं वह मेरे हैं। जो लोग मेरे साथ में हैं, मैं उनको लेकर आगे बढ़ रहा हूं। पार्टी में हुई बगावत के बाद सभी लोगों को लगा था कि शिवसेना का क्या होगा? लेकिन लोगों का इसका जवाब मिल चुका है। शिवसेना दस कदम आगे बढ़ गई है। समाज के हर वर्ग के लोग शिवसेना से जुड़ रहे हैं। जबकि सुनील महाराज ने कहा कि मैं पहले मंत्री राठोड के साथ में था। लेकिन अब मैंने उद्धव के साथ मजबूती से खड़ा रहने का फैसला किया है। मुझे आगामी चुनाव में टिकट देने के बारे में उद्धव की फैसला करेंगे। जबकि सुनील महाराज ने कहा कि राज्य के लगभग डेढ़ करोड़ बंजारा समाज को सत्ता में भागीदारी केवल शिवसेना ही दे सकती है। इसलिए मैंने शिवसेना में प्रवेश करने का फैसला किया है। इस बीच समझा जा रहा है कि राठोड के बगावत के बाद अब शिवसेना सुनील महाराज बंजारा समाज के प्रतिनिधि के रूप में पार्टी का चेहरा बनाएगी। अभी तक शिवसेना में राठोड ही बंजारा समाज के चेहरा थे।
दशहरा रैली तो पंकजा मुंडे भी करती हैं- उद्धव ठाकरे
शिंदे गुट की ओर से बांद्रा के बीकेसी मैदान में दशहरा रैली आयोजित किए जाने को लेकर उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष किया है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना एक ही है। शिवसेना की दशहरा रैली दादर के शिवाजी पार्क मैदान में होगी। बाकी दशहरा के दिन दूसरे लोग भी रैली आयोजित करते हैं। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी बीड़ में दशहरा रैली करती हैं।
Created On :   30 Sept 2022 8:43 PM IST