- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- उद्धव ठाकरे ने बताया विकास की दिशा...
उद्धव ठाकरे ने बताया विकास की दिशा दिखाने वाला बजट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का बजट प्रदेश की आगामी विकास की दिशा दिखाने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट राज्य की जनता का विकास और आधार देने वाला है। मुझे विश्वास है कि जनता बजट का स्वागत करेगी। उद्धव ने कहा कि सरकार पिछले दो सालों से अलग-अलग आपदाओं का सामना करते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है। सरकार के लिए जो संभव है वह काम आगे करती रहेगी।
सर्वांगीण विकास वाला बजटः अजित पवार
जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम नहीं किया है। लेकिन बजट में प्राकृतिक गैस के टैक्स पर लगभग एक हजार करोड़ रुपए की रियायत दी गई है। प्राकृतिक गैस के टैक्स को 13.50 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए है।
ऊर्जा विभाग के लिए निधि की जरुरतः नाना पटोले
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बजट में चर्चा के दौरान ऊर्जा विभाग की सब्सिडी की बकाया राशि को देने की मांग की जाएगी। पटोले ने कहा कि ऊर्जा विभाग की आर्थिक हालत को दुरुस्त करने की जरूरत है। महा आघाडी सरकार में ऊर्जा विभाग कांग्रेस के कोटे में हैं।
महाराष्ट्र का विकास पंचतत्व में विलीन- फडणवीस
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने पंचसूत्री बजट पेश किया है लेकिन इस पंचसूत्री बजट से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि सरकार ने महाराष्ट्र के विकास को पंचतत्व में विलीन कर दिया है। सरकार के इस बजट से महराष्ट्र के विकास को गति नहीं मिल सकती है। फडणवीस ने कहा कि मुझे खुशी है कि महाविकास आघाड़ी ने सरकार में आने के बाद भाजपा सरकार की बुलट ट्रेन समेत जिन अन्य योजनाओं का विरोध किया था, अब इस बजट में उन योजनाओं को शामिल करके उस पर श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा सरकार के समय समृद्धि महामार्ग का विरोध उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने किया था। लेकिन अब बजट में समृद्धि महामार्ग के विस्तार की घोषणा की गई है। फडणवीस ने कहा कि सरकार ने बजट में विदर्भ और मराठवाड़ा पर विशेष अन्याय किया है। बजट में उत्तर महाराष्ट्र नजर ही नहीं आ रहा है। सरकार ने मराठवाड़ा वाटर ग्रिड परियोजना के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। सरकार ने वाटर ग्रिड परियोजना की हत्या कर दी है। फडणवीस ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत नहीं दी है। मेरा सवाल ईंधन की कीमतों को कम करने के लिए साइकिल मोर्चा निकालने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से है कि वे अब क्या करेंगे।
उद्योग जगत ने बजट को सराहा
‘महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कामर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर’ ने राज्य सरकार के बजट को सराहा है। चेंबर के अध्यक्ष ललित गांधी ने कहा कि सरकार ने हमारी हवाई अड्डे और टैक्स संबंधी मांगों को बजट में शामिल किया है। बजट में युवाओं को स्टास्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर राजस्व विभाग में अत्याधुनिक इंक्युबेशन सेंटर की घोषणा की गई है। जबकि कौशल्य विकास के लिए 3.50 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। इससे युवा व्यापार और उद्योग की ओर प्रोत्साहित होंगे।
Created On :   11 March 2022 9:26 PM IST