कोस्टल रोड का भूमिपूजन कर रहे उद्धव, मोदी से पहले श्रेय लेने की कोशिश 

Uddhav will do Bhoomipujan of Coastal Road, Trying to take credit before Modi
कोस्टल रोड का भूमिपूजन कर रहे उद्धव, मोदी से पहले श्रेय लेने की कोशिश 
कोस्टल रोड का भूमिपूजन कर रहे उद्धव, मोदी से पहले श्रेय लेने की कोशिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लंबे समय से प्रतिक्षारत कोस्टल रोड परियोजना के निर्माण का मुहूर्त निकल आया है। रविवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे नेपीएंसी रोड स्थित अमरसंस उद्यान के पास कोस्टल रोड के लिए भूमिपूजन कर रहे हैं। इस कोस्टल रोड का निर्माण कार्य दो चरण में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दक्षिण मुंबई इलाके में इसका निर्माण होगा। जबकि दूसरे चरण में यह रोड बांद्रा से वर्सोवा के बीच बनाई जाएगी।

मोदी से पहले श्रेय लेने की कोशिश
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां मुंबई-नागपुर समृध्दि महामार्ग का भूमिपूजन करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए शिवसेना ने दो दिन पहले यानी 16 दिसंबर को कोस्टल रोड के भूमिपूजन का मुहूर्त निकाला है। इधर भूमिपूजन के कुछ घंटों पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कोस्टल रोड के निर्माण के चलते प्रभावित होने वाले कोली समुदाय से मुलाकात करेंगे। 

 

Created On :   16 Dec 2018 8:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story