- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बम फोड़ना है तो पाकिस्तान में...
बम फोड़ना है तो पाकिस्तान में फोड़ो, मलिक के बचाव में उतरी शिवसेना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक को लेकर विधानसभा मे विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के ‘बम फोड़ने’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कटाक्ष किया है। दिपावली के मौके पर सोमवार को अपने सरकारी आवास वर्षा पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश यह इंतजार कर रहा है कि पाकिस्तान में कब बम फोड़ा जाएगा। अपनी सीमा के भीतर बम फोड़ने का काई मतलब नहीं है। मंत्री मलिक और फडणवीस के बीच आरोप प्रत्यारोप के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तरह आरोपों में भी काफी म्यूटेशन हो रहा है। अब देखते रहिए आगे क्या होता है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण मैं फोटोग्राफी नहीं कर पा रहा हूं। मैंने केवल अपने कैमरे की बैटरी चार्ज की है। यदि सबकुछ समझौते के अनुसार होता तो मैं शायद फोटोग्राफी की प्रदर्शनी आयोजित करता। उद्धव का इशारा साल 2019 के विधानसभा चुनाव बाद भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद देने का कथित वादा पूरा न करने को लेकर था। मुख्यमंत्री ने कहा कि फोटोग्राफी और राजनीति में एक्सपोजिंग और डेवलप करना काफी महत्वपूर्ण होता है।
टीका लगवाने आगे नहीं आ रहे लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोनारोधी टीका उपलब्ध है। लेकिन टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। क्योंकि नागरिक टीका लगवाने के लिए कम आ रहे हैं। हर व्यक्ति को पकड़- पकड़ कर टीका नहीं दिया जा सकता। कई लोगों को गलतफहमी हो गई है कि अब सबकुछ ठीक नजर आ रहा है तो टीका लगवाने की क्या जरूरत है। लोगों में कोरोना का डर कम हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है भी और नहीं भी। क्योंकि यदि महाराष्ट्र में कोरोना का कोई नया म्यूटेशन घातक हुआ तो समस्या पैदा हो सकती है। इसके अलावा बाहर का कोई वेरिंयट आया तो राज्य में खतरा पैदा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम के देशों में कोरोना की तीसरी लहर आई है। वहां पर अस्पताल और आईसीयू बिस्तर भर गए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोरोना का टीका न लगाने वाले लोग अधिक संक्रमित पाए गए हैं। टीका लगवा चुके संक्रमित लोगों को कम गंभीरता वाला कोरोना हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए 4.50 लाख बिस्तर तैयार किए गए हैं। जिसमें से 1.25 लाख आईसीयू बिस्तर हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में 1.25 लाख बिस्तर उपलब्ध थे। उस समय कोरोना के पीक के दौरान कोरोना के 80 हजार मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। इसके लिए दूसरे प्रदेशों से महाराष्ट्र को 500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मंगाना पड़ रहा था। कोरोना की तीसरी लहर में काफी ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए छह महीने से एक साल तक का समय लग सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जिस दिन कोरोना के मरीजों को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी उस दिन दोबारा लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा। राज्य में फिलहाल गैर कोविड के मरीजों को 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन जरूरत पड़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अगले कुछ सालों तक कोरोना का टेस्ट अनिवार्य रूप कराना पड़ेगा।
जनता का काम होने से मतलब होता है
मंत्रालय में नहीं जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय बिल्कुल जाना चाहिए। लेकिन किसी को शिकायत है क्या कि उनका काम नहीं हुआ? मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना काम के राज्य भर में घुमना और एक जगह बैठकर काम करने में जमीन-आसमान का फर्क है। राज्य की जनता को काम होने से मतलब है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मैं मंत्रालय जाना शुरू करूंगा।एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने तय किया है किमुख्यमंत्री सहायता निधि और प्रधानमंत्री राहत कोष की राशि के खर्च का ब्योरा एक साथ घोषित करना है।
विवाह के लिए आदित्य के मन की बात जाननी पड़ेगी
प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के विवाह के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आदित्य के मन की बात समझनी पड़ेगी।
मुस्लिमों को आरक्षण मोदी दें
प्रदेश के मुस्लिमों को आरक्षण देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए केंद्र सरकार का भी कुछ कर्तव्य बनता है या नहीं? शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिमों को आरक्षण दें। यदि राज्य सरकार मुस्लिमों को आरक्षण दें और मामला अटक जाएं तो क्या फायदा है। इसलिए पहल केंद्र सरकार को करनी चाहिए।गौरतलह है कि राज्य की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने मराठा आरक्षण के साथ-साथ मुस्लिम समाज को 5 फीसदी आरक्षण घोषित किया था पर बाद में राज्य में बनी भादपा-शिवसेना सरकार ने दौरान मराठा आरक्षण का मसला आगे बढ़ा पर मुस्लिम आरक्षण का मामला ठंढे बस्ते में चला गया।
मलिक के समर्थन में शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक का समर्थन किया है। सोमवार को राऊत ने कहा कि एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ झूठा मुकदमा कायम किया था। मैं मलिक की पीड़ा को समझ सकता हूं। हम लोग पूरी तरह से मलिक के समर्थन में हैं। इस बीच राऊत ने कहा कि भाजपा की ओर से आंतकी दाऊद इब्राहिम का नाम लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर कीचड़ उछालने की कोशिश की जा रही है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। जिनके घर शीशे के होते हैं वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। हमाम में सब नंगे होते हैं। राऊत ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पवार के खिलाफ जो टिप्पणी की है उस पर भाजपा को अपनी भूमिका स्पष्ट करना चाहिए। राऊत ने कहा कि यदि भाजपा को मर्यादा में रहकर राजनीति नहीं करनी है तो यह लड़ाई काफी निचले स्तर तक पहुंच सकती है।
Created On :   1 Nov 2021 8:17 PM IST