साथ देने वाले विधायकों को उद्धव का भावनात्मक पत्र - महाराष्ट्र को आप पर है अभिमान

By - Bhaskar Hindi |11 July 2022 4:22 PM IST
खत में लिखा साथ देने वाले विधायकों को उद्धव का भावनात्मक पत्र - महाराष्ट्र को आप पर है अभिमान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के निष्ठावान विधायकों को एक भावनात्मक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उन विधायकों के प्रति आभार जताया है जो अब भी ठाकरे गुट के साथ बने हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने पत्र में पार्टी के विधायकों से कहा कि आप लोगों ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे के मां के दूध से बेईमानी न कर निष्ठा का पालन किया है। आप लोग किसी धमकी और प्रलोभन के लालच में आए बिना निष्ठा से पार्टी के साथ हैं। आपकी इस भूमिका से शिवसेना को बल मिला है और महाराष्ट्र को आपके प्रति अभिमान है। विधानसभा में शिवसेना के 55 विधायक हैं। जिसमें से 40 विधायक बगावत करके शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। जबकि 15 विधायक ठाकरे गुट के साथ बने हुए हैं।
Created On :   11 July 2022 9:49 PM IST
Next Story