स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ

Uddhavs instructions - lesson of wildlife conservation will be included in the school curriculum
स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ
उद्धव के निर्देश स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होगा वन्यजीव संरक्षण का पाठ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूली विद्यार्थियों में रुचि पैदा करने के लिए वन, वन्यजीव संरक्षण और संवर्धन को पाठ्यक्रमों में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नाशिक में महाराष्ट्र पर्यावरण अभियांत्रिकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (मित्रा) की स्थापना की गई है। इस संस्था में पर्यावरण पूरक विकास करने के संबंध में अध्ययन हो सकेगा। शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में मुख्यमंत्री ने वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विकास का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ते हुए हम विनाश की ओर तो नहीं जा रहे हैं न, इसका विचार करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मराठवाड़ा और कोंकण में भारी बारिश हुई है। इससे वन व वन्यजीव संवर्धन का महत्व बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हम खुद को पृथ्वी का मालिक समझने लगे हैं। जमीन पर हमारा कानून चलता है लेकिन प्रकृति का नियम उससे अलग है। यदि उस नियम का पालन नहीं हुआ तो प्रकृति अपने तरीके से न्याय करती है। 

Created On :   1 Oct 2021 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story