बीजेपी पर उद्धव का निशाना, बोले- 25 सालों तक हमनें भी खोला था इनक्यूबेशन सेंटर

Uddhavs target on BJP, said - for 25 years we had also opened an incubation center
बीजेपी पर उद्धव का निशाना, बोले- 25 सालों तक हमनें भी खोला था इनक्यूबेशन सेंटर
बारामती बीजेपी पर उद्धव का निशाना, बोले- 25 सालों तक हमनें भी खोला था इनक्यूबेशन सेंटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा का नाम लिए बिना कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में भी एक इनक्यूबेशन सेंटर की आवश्यकता होती है। हमने भी 25-30 साल पहले एक इनक्यूबेशन सेंटर खोला था। हमने भी कुछ अवांछित अंडे सेए। इसका आगे क्या हुआ सभी लोग देख रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बारामती के कृषि विकास ट्रस्ट द्वारा स्थापित इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान का उद्धाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले समेत कई जनप्रतिनिधियों और उद्यमियों की मौजूदगी रही। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के दिवाली के बाद बम फोड़ने वाले बयान पर तंज कसा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली शुरू हो गई है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि बम फोड़ने वाला हूं। मेरा कहना है कि बम फोड़े पर धुंआ न निकलने दे। क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में आलोचक होने चाहिए। हम भी इतने सालों से राकांपा की आलोचना कर रहे थे। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की राकांपा अध्यक्ष पवार से किस प्रकार की दोस्ती थी वह सभी लोगों को पता है। हम लोग एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी थे लेकिन बालासाहब मुझे कहते थे कि हमें बारामती में जाकर देखना चाहिए कि शरद बाबू क्या कर रहे हैं।

शरद पवार परिवार की जमकर तारीफ  

मुख्यमंत्री ने पवार परिवार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पवार परिवार केवल विकास पर लक्ष्य केंद्रीत करके काम कर रहा है। पवार ने विकास का जो सूरज दिखाया है, वह अब भी रूकने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बारामती राजनीति का प्रमुख केंद्र है। अब शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र बनेगा। 

लोगों से मीठा बोलकर काम करवाना होता है- उपमुख्यमंत्री

कार्यक्रम में बारामती कृषि विकास ट्रस्ट के चेयरमेन राजेंद्र पवार ने राज्य सरकार की कृषि नीति, कृषि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों, कृषि पाठ्यक्रमों से जुड़ी समस्याओं के बारे में शिकायतों का अंबार लगा दिया। उन्होंने सरकार के कामकाज को लेकर कई खामियां निकालीं। राजेंद्र ने कहा कि हमें सरकार से धनराशि नहीं चाहिए लेकिन अफसरों की लालफिताशाही खत्म होनी चाहिए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने बंधू राजेंद्र का भाषण सुना। मंच के सामने मैं, शरद पवार साहब और सुप्रिया सुले बैठी थीं लेकिन वे रुकने को तैयार नहीं थे। उपमुख्यमंत्री ने नसीहत भरे अंदाज में कहा कि सरकार में बैठे लोगों से मीठा बोलकर काम करवाना होता है। किसी से काम करना है उसका ज्यादा उल्टा-सीधा किए बिना थोड़ा मीठा बोलकर किया जाता है। फिर उपमुख्यमंत्री ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि बंधू मैंने आपकी बातों का संज्ञान ले लिया है। आपने जो मांगें रखी हैं उसमें जो भी संभव होगा वह राज्य सरकार करने का प्रयास करेगी। 
 

Created On :   2 Nov 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story