उद्धव का औरंगाबाद दौरा सहानुभूति के लिए - केसरकर 

Uddhavs visit to Aurangabad for sympathy - Minister Deepak Kesarkar
उद्धव का औरंगाबाद दौरा सहानुभूति के लिए - केसरकर 
निशाना उद्धव का औरंगाबाद दौरा सहानुभूति के लिए - केसरकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के शिंदे गुट के प्रवक्ता तथा राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के औरंगाबाद में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों से मिलने को लेकर आलोचना की है। केसरकर ने कहा कि उद्धव ने सहानुभूति पाने के लिए औरंगाबाद का दौरा किया है। केवल दौरे से कुछ नहीं होता है। लोगों की समस्या का सामाधान भी करना पड़ता है। उद्धव के हाथ में सत्ता भी नहीं है। यदि उद्धव सत्ता में रहने के दौरान लोगों की मदद के लिए दौरा करते को ज्यादा बेहतर होता। जबकि प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि उद्धव ने लक्जरी कार और चार्टर्ड विमान से औरंगाबाद दौरा किया है। उनका दौरा किसानों के लिए बल्कि एक इवेंट है। वहीं भाजपा के विधायक प्रवीण देरकर ने कहा कि उद्धव को देर से समझदारी सुझी है। उद्धव जब सत्ता में थे तब उनके पास लोगों को मिलने का समय नहीं था। अब केवल आधे घंटे के लिए किसानों के खेतों में गए थे। राज्य की जनता को उद्धव की नौंटकी समझ में आ रही है। 
 

Created On :   23 Oct 2022 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story