उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह

By - Bhaskar Hindi |22 July 2022 10:29 AM IST
पन्ना उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह आयोजित किया जाएगा। पन्ना शहर और पवई में कार्यक्रम का आयोजन होगा। एनटीपीसी बरेठी जिला छतरपुर के उप महाप्रबंधक एसडीपी पाण्डेय ने बताया कि 25 से 30 जुलाई तक समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बैनर, पोस्टर, ऑडियो विजुवल, नुक्कड नाटक इत्यादि के माध्यम से प्रदर्शन कर जानकारी दी जाएगी। ऊर्जा क्षेत्र के कार्यों से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा
Created On :   22 July 2022 3:58 PM IST
Tags
Next Story