- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शूटिंग की तैयारी में टूटे उमा घाट...
शूटिंग की तैयारी में टूटे उमा घाट के पत्थर, हंगामा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हैदराबाद की कंपनी आइडियल फिल्म इंंडस्ट्री द्वारा ग्वारीघाट में फिल्म की शूटिंग के सेट बनाने की तैयारियों के चलते उमाघाट व सिद्धघाट के पत्थर टूट गये। इस बात की जानकारी लगने पर पूर्व महापौर प्रभात साहू ने अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर आपत्ति दर्ज कराई, जिसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। इस मामले में ननि अधिकारी द्वारा थाने में शिकायत दी गई है, जिसे जाँच में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार हैदराबाद की एक अनाम फिल्म की शूटिंग के कुछ दृश्य ग्वारीघाट में फिल्माए जाने हैं। इसके लिए हैदराबाद से आई टीम द्वारा प्रशासन से अनुमति लेने के बाद वहाँ पर सेट बनाया जा रहा था जिसके लिए क्रेन व जेसीबी मशीनों को घाट से नीचे उतारा जा रहा है जिसके चलते उमा व सिद्ध घाट पर लगे 4 इंच मोटे पत्थर टूट गये हैं। इस बात की जानकारी जब पूर्व महापौर प्रभात साहू को लगी तो वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे वहाँ फिल्म कंपनी के लोग आ गये और शूटिंग की अनुमति होने की बात कही जिससे हंगामा की स्थिति बनी और मामला थाने पहुँचा है। जानकारी लगने पर ननि अधिकारी पवन श्रीवास्तव द्वारा थाने में शिकायत दी गई है।
Created On :   10 March 2021 2:08 PM IST