उमरिया - जंगली हाथी ने बेटे के सामने मां को पटककर मार डाला

Umaria - Wild elephant slams mother in front of son
उमरिया - जंगली हाथी ने बेटे के सामने मां को पटककर मार डाला
उमरिया - जंगली हाथी ने बेटे के सामने मां को पटककर मार डाला

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा कोर जोन में शुक्रवार सुबह महुआ बीनने गई महिला को हाथी ने पटककर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान कुदरी निवासी बुद्धीबाई (58) पति स्व. छोटे जायसवाल के रूप में हुई है। बुद्धीबाई बेटे विनोद जायसवाल (30) के साथ थी। तभी कुछ दूर खड़ा एक हाथी उन्हें सामने देख चिंघाडऩे लगा। पुत्र विनोद ने खतरा भांपते हुए मां को भागने को कहा और खुद भी दौड़ लगा दी। महिला ज्यादा दूर नहीं जा पाई और हाथी ने पीछे से उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट के चलते वह दोबारा नहीं उठ सकी। पुत्र ने वन विभाग व ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम ने बताया, पनपथा कोर परिक्षेत्र में झलवार बीट प्रतिबंधित क्षेत्र है। कुछ दिनों पूर्व 6-7 जंगली हाथियों का दल यहां सक्रिय था। इसकी मुनादी भी गांव में कराई गई थी। शासन द्वारा निर्धारित जनहानि राशि का भुगतान किया जाएगा।
 

Created On :   10 April 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story