उधार नहीं चुका पाने से अगव व्यापारी को 24 घंटे में पुणे से पुलिस ने छुड़वाया

Unable to repay loan, kidnapped businessman rescued by police from Pune in 24 hours
उधार नहीं चुका पाने से अगव व्यापारी को 24 घंटे में पुणे से पुलिस ने छुड़वाया
उधार नहीं चुका पाने से अगव व्यापारी को 24 घंटे में पुणे से पुलिस ने छुड़वाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे के चलते उधार लिए गए पैसे न चुका पाने से नाराज चार आरोपियों ने एक 35 वर्षीय कारोबारी को अगवा कर लिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए परिवार से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन मुंबई पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पुणे से दबोच लिया और व्यापारी को सकुशल रिहा करा लिया। कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मुलुंड में रहने वाले राजेश लालन का कपड़ों का व्यवसाय है। उनका बेटा विरल भी उनकी मदद करता है। विरल ने मार्केटिंग का काम करने वाले रोहित घारे, महेश जोंधले, रोहन गराडे और आकाश करंजावणे से 3 लाख 60 हजार रुपए उधार लिया था। शुक्रवार को जब विरल काम से देर रात तक वापस नहीं लौटा तो उसकी मां ने मोबाइल पर फोन किया। विरल ने फोन उठाकर बताया कि कुछ लोगों ने उसे कार समेत उसे अगवा कर लिया है और लोनावला की ओर ले जा रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने परिवार को धमकी दी कि अगर विरल का चेहरा दोबारा देखना चाहते हो तो तीन लाख 60 हजार रुपए तुरंत बताए गए खाते में जमा करो।अगर सुबह हो गई तो फिरौती के लिए कम से कम पांच लाख रुपए देने पड़ेंगे और पैसे न देने पर विरल की हत्या कर देंगे। परेशान परिवार ने मुलुंड पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और छानबीन के लिए तीन टीमें बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे ने बताया कि तकनीकी आधार पर जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुणे में है इसके बाद पुलिस की एक टीम उन तक पहुंची और चारो आरोपियों को दबोच लिया गया। 24 घंटे में पुलिस विरल को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही

Created On :   7 Sept 2020 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story