दीनदयाल चौराहे पर रैलिंग पर चढ़ा बेलगाम हाइबा 

दीनदयाल चौराहे पर रैलिंग पर चढ़ा बेलगाम हाइबा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछली आधी रात को एक हाइवा ने दीनदयाल चौराहे पर  रोड डिवाइडर की रेलिंग चौपट कर दी । सड़ सूनी होने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के लगभग ढाई बजे पाटन की ओर से आ रहे इस हाइवा से चालक नियंत्रण समाप्त हो गया और वह सीधे रैलिंग के ऊपर चढ़ गया । घटना से रैलिंग व हाइवा दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है 

Created On :   19 July 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story