- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेलगाम भागती कार का कोहराम, टक्कर...
बेलगाम भागती कार का कोहराम, टक्कर लगने से कई लोग घायल, महिला की मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात 9 बजे के करीब ग्राम मनियारी और बरौदा मार्ग पर नहर के पास बेलगाम भागती कार ने कोहराम मचाते हुए कई लोगों को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे में धुत कार चालक ने विसर्जन जुलूस देखकर अपने गाँव लौट रहे ग्रामीणों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए इनमे से एक महिला की मौत हो गई। उधर पनागर थाने में ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम मनियारी निवासी 40 वर्षीय सुनीता बाई कोल गाँव के अन्य लोगों के साथ विसर्जन जुलूस देखने के लिए गई थीं। रात 9 बजे के करीब सभी पैदल अपने गाँव लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार गाँव के लोग जब नहर किनारे की सड़क से गुजर रहे थे तभी तेज रफ्तार आई क्रेटा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लोगोंं को कुचल दिया। हादसे में सुनीता बाई कोल, शीला बाई, आयुष, पान बाई, सोना बाई, सुनील आदि घायल हो गये थे। ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुबह चिकित्सकों ने सुनीता बाई कोल उम्र 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। जानकारों के अनुसार महिला को लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की मौत की सूचना पर लार्डगंज पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम किया है और प्रकरण की केस डायरी जाँच के लिए पनागर थाने भेजी जा रही है।
दीवार से टकराई कार
ग्रामीणों के अनुसार लोगों को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागा और मनियारी ग्राम में एक मकान की दीवार से कार टकराई जिससे उसकी हैडलाइट टूटकर वहीं गिर गई थी उसके बाद चालक कार लेकर मौके से भाग गया था।
मामले को दबाने का प्रयास
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। गाँव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा उक्त घटना में बाइक की टक्कर होने की बात कहते हुए कार चालक को बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की बात कही है।
Created On :   17 Oct 2021 9:11 PM IST