- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्थर पर पटककर भतीजे को मौत के घाट...
पत्थर पर पटककर भतीजे को मौत के घाट उतारा- बोरे में भरकर नाले में दफना दिया शव

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत करहिया गांव में एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते 8 वर्षीय चचेरे भाई को पत्थर पर पटक कर मौत के घाट उतारने के बाद लाश बोरे में भरकर सुखड़ा नाले में गाड़ दिया। इस सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही हरकत में आई पुलिस ने मनकीसर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर ने बताया कि कक्षा 2 का छात्र सोनू साकेत पुत्र रामावतार 8 वर्ष शुक्रवार दोपहर को घर के बाहर खेल रहा था। जबकि उसके माता-पिता गांव के बाहर बन रहे नए घर में काम करने चले गए थे। तकरीबन 12 बजे चचेरे भाई मुन्ना उर्फ राजेश पुत्र राममिलन साकेत 32 वर्ष ने अपने बेटे को भेजकर सोनू को घर बुलाया और अंदर ले जाकर मारपीट करने लगा। तमाचे जडऩे के बाद आरोपी ने बच्चे का सिर पत्थर पर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या करने के बाद आरोपी ने बच्चे की लाश एक बोरे में डाली और कंधे में रखकर गांव के बाहर जाने लगा। इस दौरान पड़ोसी स्वामीदीन साकेत व रामदीन ने उससे बात करने की कोशिश की पर आरोपी जवाब दिए बिना चला गया। लिहाजा संदेह के आधार पर दोनों लोग पीछा करने लगे। चलते-चलते आरोपी सुखड़ा नाला के पास पहुंचा और घुटने तक पानी में उतरकर बोरे में बंद लाश को मिट्टी में गाड़ दिया। यह देखकर पड़ोसियों ने सवाल-जवाब किए तो जानवर का मांस सड़ाने की बात कहकर मुन्ना हड़बड़ी में भाग निकला। उधर जब रामावतार गांव आया तो बेटा वहां नहीं मिला, लिहाजा तलाश में जुट गया। तब पता चला कि आखिरी बार सोनू को मुन्ना के साथ देखा गया था, जिस पर पूछतांछ करते हुए नाले की तरफ गया जहां रामदीन व स्वामीदीन पानी में उतरकर बोरी ढूंढते मिले। उन्होंने रामावतार को मुन्ना की हरकत के बारे में बताया तो वह भी तलाश में लग गया। कुछ देर में ही बोरी मिल गई जिसमें बच्चे के हाथ-पैर बाहर लटक रहे थे। रस्सी खोलने पर बच्चे का चेहरा देखते ही रामावतार के होश उड़ गए। दोनों युवकों ने किसी तरह उसे संभाला और तुरंत ही पुलिस को खबर दे दी।
हरकत में आई पुलिस, पकड़ा आरोपी
सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह जयशूर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। अलग-अलग जगह टीमें भेजी गईं। इस बीच खबर लगी कि आरोपी मनकीसर गांव में जूते की दुकान पर बैठकर काम कर रहा है, तब पुलिस ने छापा मारकर देर शाम आरोपी को धर दबोचा।
मृतक के पिता से है पुराना विवाद
पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि मृतक सोनू के पिता ने कई साल पहले उसके बाबा का घर जला दिया था, जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई और कोर्ट से 3 साल की सजा भी पड़ी थी। इसी बात को लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था। वहीं मोहल्ले-पड़ोस के लोगों से चर्चा करने पर यह बात सामने आई कि मुन्ना साकेत की मानसिक हालत ठीक नहीं है, दो वर्ष पूर्व उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। इसके अलावा जानवरों को चोट पहुंचाने, बच्चों को बेवजह पीटने की शिकायतें अक्सर आती-रहतीं थीं। थाने में आरोपी की हरकतों को देखकर पुलिस भी इस बात से सहमत नजर आ रही है।
Created On :   31 March 2018 2:06 PM IST