- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मामा ससुर ने पेट्रोल डाला, मामी सास...
मामा ससुर ने पेट्रोल डाला, मामी सास ने लगाई आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र के घाना में रहने वाली 32 वर्षीय नुपुर को घरेलू विवाद के चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया। शनिवार की रात हुए इस जानलेवा हमले में गंभीर रूप से झुलसी नुपुर को उसके पति ने मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घायल नुपुर के कथनों के आधार पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खमरिया पुलिस ने बताया िक शनिवार की रात घाना निवासी राहुल सिंह राजपूत ने सूचना दी थी िक उसकी बहन नुपुर को आग से झुलसने के कारण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अस्पताल पहुँची जहाँ घायल नुपुर के बयान दर्ज किए गए िजसमें उसने बताया िक वह मेडिकल अस्पताल में नर्स है। शनिवार की रात साढ़े 8 बजे वह घर पहुँची तो उसकी सास नर्बद बाई चौधरी, मामा ससुर हिन्द दयाल, मामी सास ज्योति चौधरी आपस में कुछ बात कर रहे थे। अचानक सास ने गालियाँ देनी शुरू कर दीं और इसी बीच मामा ससुर ने उस पर पेट्रोल डाल दिया और मामी सास ने माचिस जलाकर उस पर आग लगा दी। नुुपुर िचल्लाने लगी तभी बाथरूम से उसका पति अनिल बाहर िनकला और पानी और कंबल से उसकी आग बुझाई। नुपुर के अनुसार उसकी सास, मामा ससुर एवं मामी सास उसके नाम के एक प्लॉट को अपने नाम पर कराने की बात पर उसे लगातार प्रताडि़त करते रहते हैं। इसी के चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के साथ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   5 Dec 2021 11:05 PM IST