शादी का आमंत्रण देने जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत

Uncle-nephew going to invite wedding dies in road accident
शादी का आमंत्रण देने जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत
- तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, माहुलझिर थाना क्षेत्र की घटना शादी का आमंत्रण देने जा रहे मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/परासिया। मोहखेड़ के सतनूर से शादी के कार्ड बांटने होशंगाबाद जिले के पिपरिया जा रहे मामा-भांजे की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। माहुलझिर थाना क्षेत्र के सीताडोंगरी के समीप हुए सडक़ हादसे में भांजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल मामा को तामिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में मामा की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सतनूर निवासी 31 वर्षीय दिनेश पिता लक्ष्मण मांद्रेकर और उसका भांजा पालामऊ निवासी 25 वर्षीय संदीप उर्फ चंचलेश पिता कैलाश राणे बुधवार शाम बाइक से पिपरिया शादी समारोह के कार्ड बांटने पिपरिया के लिए निकले थे। देलाखारी से लगभग दो किमी आगे एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चंचलेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल दिनेश को प्राथमिक इलाज के बाद तामिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में दिनेश की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मातम में बदली शादी की खुशियां-
मोहखेड़ के सतनूर निवासी दिनेश मांद्रेकर के बड़े भाई की दो बेटियों का 11 दिसम्बर को विवाह था। दिनेश उन्हीं की शादी का कार्ड बांटने भांजे चंचलेश के साथ रिश्तेदारों के घर पिपरिया जा रहा था। शादी की तैयारी में जुटे परिवार के दो सदस्यों की मौत से खुशियां मातम में बदल गई। पूरा परिवार मामा-भांजे की मौत से सदमे में है।

Created On :   3 Dec 2021 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story