जबलपुर में बेखौफ बदमाश, बढ़ता अपराध का ग्राफ !

Unconscious mischief in the city, graph of increasing crime
जबलपुर में बेखौफ बदमाश, बढ़ता अपराध का ग्राफ !
जबलपुर में बेखौफ बदमाश, बढ़ता अपराध का ग्राफ !

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में लुटेरों और चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रात के बाद अब दिन में भी बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर में एक दिन में अलग-अलग जगह चोरी,लूटपाट की घटनाएं सामने आई हैं।

पहला मामला जबलपुर के मदन महल चौक का है। जहां सब्जी खरीद रहे एक युवक का पर्स लूटकर भाग रहे एक लुटेरे को ड्यूटी पर जा रहे एक प्रधान आरक्षक ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पर्स बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि आमनपुर निवासी उदय बड़े मदन महल चौक पर सब्जी और फल खरीदने के लिए आया था, इसी दौरान एक युवक ने उसका पर्स छीनकर दौड़ लगा दी। पर्स में हजार रुपए, ATM कार्ड, बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड रखा था। पर्स छीनते ही उदय ने युवक को पकड़ने के लिए आवाज लगाई। इसी दौरान गोराबाजार थाने में तैनात प्रधान आरक्षक महेंद्र मिश्रा ने पीछा कर युवक को धर दबोचा। लुटेरे को पकड़ने वाले प्रधान आरक्षक को एसपी शशिकांत शुक्ला ने 8 हजार रुपए नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

वहीं दूसरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है। जहां गुप्तेश्वर रोड अशोका अपार्टमेंट में रहने वाले एक वकील के घर से चोर जेवर के साथ बाइक लेकर फरार हो गए। जिस समय चोरी हुई, उस समय पूरा परिवार सो रहा था। चोरों ने घर में घुसकर आलमारी में रखे 15 ग्राम सोने का नेकलेस, दो तोले के कंगन, दो चेन, एक अंगूठी, टॉप्स, चांदी की एक जोड़ी पायल, 8 हजार रुपए और एक मोबाइल पार कर दिए। चोरी की रिपोर्ट मिलते ही पुलिस का डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

वहीं रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरपियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपी मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। संजय जाटव को जब पकड़ा तो उसके पास से चोरी का एक बैग मिला। जिसमें 8 मोबाइल और कुछ रुपए मिले। जब्त सामान 70 हजार रुपए का बताया जा रहा है। इसी तरह मोहम्मद राजू के कब्जे से एक काले रंग का बैग मिला है। इस बैग से 6 मोबाइल, पर्स समेत 21 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया है। 
 

Created On :   12 Aug 2017 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story