बेकाबू कोरोना - मिले रिकॉर्ड नए संक्रमित, चिकित्सक की मौत , 12 दिन में 15 की गई जान

Uncontrollable corona - records found new infected, doctor killed, 15 killed in 12 days
बेकाबू कोरोना - मिले रिकॉर्ड नए संक्रमित, चिकित्सक की मौत , 12 दिन में 15 की गई जान
बेकाबू कोरोना - मिले रिकॉर्ड नए संक्रमित, चिकित्सक की मौत , 12 दिन में 15 की गई जान

निजी अस्पताल में कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान आए थे लक्षण, मेडिकल में इलाज के दौरान हुई मृत्यु, 205 नए पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना संक्रमण ने शुक्रवार को फिर से 2 जानें ले लीं। वहीं इसके अलावा  एक 31 वर्षीय चिकित्सक की संदिग्ध मौत भी हुई, हालाँकि उनकी कोविड रिपोर्ट आना अभी बाकी है।  कहा जा रहा है कि  कोरोना वार्ड में ड्यूटी के दौरान उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे और संक्रमण फेफड़ों तक पहुँच गया। जानकारी के अनुसार चिकित्सक एक निजी अस्पताल में कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे, जहाँ से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और फिर निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जिले में चिकित्सा सेवा के दौरान कोरोना वॉरियर की मौत का यह दूसरा मामला है, इसके पहले 1 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में एक सीनियर स्टाफ नर्स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। बेकाबू हो रहा कोरोना संक्रमण शुक्रवार को रिकॉर्ड आँकड़ों तक पहुँच गया। इस दिन इस वर्ष के अब तक के सबसे ज्यादा 205 नए मरीज मिले। आँकड़े अब पिछले वर्ष के सितंबर माह के आँकड़ों से मेल खा रहे हैं, जब शहर में कोरोना का पहला पीक आया था। जिले में पिछले 12 दिनों में 15 मरीजों ने कोरोना से जान गँवाई है। 

Created On :   3 April 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story