- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बेकाबू वाहन ने बाघ शावक को कुचला,...
बेकाबू वाहन ने बाघ शावक को कुचला, मौत
By - Bhaskar Hindi |18 Jun 2021 11:22 AM IST
बेकाबू वाहन ने बाघ शावक को कुचला, मौत
डिजिटल डेस्क उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पाली रोड के पास रितुवन ढावा के आगे सुबह एक बाघ शावक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है घुनघुटी से 6 किलोमिटर दूर मुख्य मार्ग पर घुनघुटी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरहिरा दादर के पास की है। बाघ शावक 6 माह (मादा) को देखा जहां उसके शरीर के पेट के हिस्से में ज्यादा चोट के निशान देखे गए शावक के शरीर से काफी खून बह चुका था जिसकी वजह से इसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजुद विभाग के कर्मचारी ने उसे पन्नी से ढक दिया गया। मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है ।
Created On :   18 Jun 2021 3:54 PM IST
Tags
Next Story